ETV Bharat / state

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें.. - बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार में पिछले 24 घंटे में 1,00,328 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 77.43 प्रतिशत है, जो पिछले 24 घंटे में 0.45 प्रतिशत कम हो गया है. वहीं आज से पूरे बिहार में टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो रहा है.

patna
जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें..
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 9:03 PM IST

1. Bihar Corona Update: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे मिले 13,374 नए संक्रमित, 98,747 एक्टिव केस
बिहार मे बुधवार शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 13374 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 98,747 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,33, 74 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,62,37,749 सैम्पलों की जांच हुई है.

2. बिहार में अब 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू, शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
बिहार में कोरोना संकट के बीच एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. जिसमें सख्ती बढ़ाने का निर्णय लिया गया. शाम 6 बजे से सुबह के 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही दुकानें खोलने के समय में भी बदलाव कर दिया गया है.

3. बिहार : 1 मई से तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने की संभावना नहीं
एक मई से कोरोना के खिलाफ लड़ाई के दूसरे चरण की शुरुआत होने वाली है. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी. 28 अप्रैल से ही लोगों ने पंजीकरण शुरू कर दिया, हालांकि इसमें समस्या आ रही है. टीके का डोज सही समय पर बिहार पहुंच जाए, इसके लिए विभाग तैयारी कर रही है. लेकिन अधिकारियों की मानें तो एक मई से इसकी शुरुआत होने की संभावना कम है.

4. स्वास्थ्य विभाग का कोविन पोर्टल हुआ ठप, 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन के लिए नहीं हो रहा रजिस्ट्रेशन
कोविड-19 टीका लगाने के लिए 18 साल से अधिक और 45 साल से कम उम्र के लोगों का पंजीकरण शुरू हो गया है. हालांकि, पंजीकरण के लिए तय किए गए तीन एप- कोविन, आरोग्य सेतु और उमंग एप में कई जगहों से तकनीकी समस्या आ रही है.

5. भाजपा ने चुनाव में किया था मुफ्त टीका का वादा, सुर बदले तो विपक्ष ने कहा- साबित होगा जुमला
18 वर्ष से अधिक के उम्र के लोगों के लिए कोरोना का टीकाकरण शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. अब जब टीकाकरण शुरू होने वाला है तो भाजपा नेता के सुर बदलने लगे हैं. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार सरकार को टीका के लिए न्यूनतम मूल्य करना चाहिए. सुशील मोदी के इस प्रस्ताव पर विपक्ष हमलावर है. राजद का कहना है कि भाजपा का मुफ्त टीका देने का वादा भी जुमला साबित होने वाला है.

6. मंत्री आलोक रंजन ने CM और स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, सहरसा में रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग
बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डॉ. आलोक रंजन ने सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पत्र लिखा है. जिसमें सहरसा जिला में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करवाने की मांग की है.

7. कोरोना महामारी से हालात चिंताजनक, यहां जानिए क्या है आपके राज्य की स्थिति
बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतों का आंकड़ा भी बढ़ गया है. कोरोना महामारी के चलते हालात चिंताजनक हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग से प्रदेश के अस्पतालों में बेड की जानकारी तक नहीं मिल रही है. देखिए ये रिपोर्ट.

8. पुलिस एसोसिएशन ने DGP को लिखा पत्र, पुलिसकर्मियों के लिए 50 लाख के जीवन बीमा की मांग
बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आम इंसान तो छोड़िए पुलिस वाले भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. हजारों फ्रंटलाइन वर्कर्स कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कर्मियों की तरह पुलिसकर्मियों को भी 50 लाख रुपए का जीवन बीमा देने की मांग की है.

9. डर के साये में काम कर रहे हैं रेलवे कर्मचारी, कोरोना से बचाव तो छोड़िए हाथ धोने तक की नहीं है व्यवस्था
पटना रेलवे स्टेशन पर हर एक दिन हजारों की संख्या में दूसरे राज्यों से प्रवासी वापसी कर रहे हैं. कोरोना जांच की जा रही है. जिसमें कई रेल कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. रेल कर्मियों का कहना है कि डर के साये में काम करना मजबूरी है क्योंकि यहां कोरोना से बचाव के लिए व्यवस्थाओं की घोर कमी है.

10. PHQ ने पुलिसकर्मियों से की कोरोना टीका लेने की अपील, कहा- 'हमें आप सभी पर है गर्व'
बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है, आम इंसान तो छोड़िए पुलिस वाले भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अब तक सैकड़ों पुलिस वाले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उनमें से कुछ पुलिसकर्मियों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना काल में पुलिसकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहे हैं, जिस पर आम जनता और पुलिस मुख्यालय भी गर्व कर रहा है.

1. Bihar Corona Update: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे मिले 13,374 नए संक्रमित, 98,747 एक्टिव केस
बिहार मे बुधवार शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 13374 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 98,747 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,33, 74 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,62,37,749 सैम्पलों की जांच हुई है.

2. बिहार में अब 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू, शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
बिहार में कोरोना संकट के बीच एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. जिसमें सख्ती बढ़ाने का निर्णय लिया गया. शाम 6 बजे से सुबह के 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही दुकानें खोलने के समय में भी बदलाव कर दिया गया है.

3. बिहार : 1 मई से तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने की संभावना नहीं
एक मई से कोरोना के खिलाफ लड़ाई के दूसरे चरण की शुरुआत होने वाली है. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी. 28 अप्रैल से ही लोगों ने पंजीकरण शुरू कर दिया, हालांकि इसमें समस्या आ रही है. टीके का डोज सही समय पर बिहार पहुंच जाए, इसके लिए विभाग तैयारी कर रही है. लेकिन अधिकारियों की मानें तो एक मई से इसकी शुरुआत होने की संभावना कम है.

4. स्वास्थ्य विभाग का कोविन पोर्टल हुआ ठप, 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन के लिए नहीं हो रहा रजिस्ट्रेशन
कोविड-19 टीका लगाने के लिए 18 साल से अधिक और 45 साल से कम उम्र के लोगों का पंजीकरण शुरू हो गया है. हालांकि, पंजीकरण के लिए तय किए गए तीन एप- कोविन, आरोग्य सेतु और उमंग एप में कई जगहों से तकनीकी समस्या आ रही है.

5. भाजपा ने चुनाव में किया था मुफ्त टीका का वादा, सुर बदले तो विपक्ष ने कहा- साबित होगा जुमला
18 वर्ष से अधिक के उम्र के लोगों के लिए कोरोना का टीकाकरण शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. अब जब टीकाकरण शुरू होने वाला है तो भाजपा नेता के सुर बदलने लगे हैं. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार सरकार को टीका के लिए न्यूनतम मूल्य करना चाहिए. सुशील मोदी के इस प्रस्ताव पर विपक्ष हमलावर है. राजद का कहना है कि भाजपा का मुफ्त टीका देने का वादा भी जुमला साबित होने वाला है.

6. मंत्री आलोक रंजन ने CM और स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, सहरसा में रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग
बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डॉ. आलोक रंजन ने सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पत्र लिखा है. जिसमें सहरसा जिला में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करवाने की मांग की है.

7. कोरोना महामारी से हालात चिंताजनक, यहां जानिए क्या है आपके राज्य की स्थिति
बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतों का आंकड़ा भी बढ़ गया है. कोरोना महामारी के चलते हालात चिंताजनक हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग से प्रदेश के अस्पतालों में बेड की जानकारी तक नहीं मिल रही है. देखिए ये रिपोर्ट.

8. पुलिस एसोसिएशन ने DGP को लिखा पत्र, पुलिसकर्मियों के लिए 50 लाख के जीवन बीमा की मांग
बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आम इंसान तो छोड़िए पुलिस वाले भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. हजारों फ्रंटलाइन वर्कर्स कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कर्मियों की तरह पुलिसकर्मियों को भी 50 लाख रुपए का जीवन बीमा देने की मांग की है.

9. डर के साये में काम कर रहे हैं रेलवे कर्मचारी, कोरोना से बचाव तो छोड़िए हाथ धोने तक की नहीं है व्यवस्था
पटना रेलवे स्टेशन पर हर एक दिन हजारों की संख्या में दूसरे राज्यों से प्रवासी वापसी कर रहे हैं. कोरोना जांच की जा रही है. जिसमें कई रेल कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. रेल कर्मियों का कहना है कि डर के साये में काम करना मजबूरी है क्योंकि यहां कोरोना से बचाव के लिए व्यवस्थाओं की घोर कमी है.

10. PHQ ने पुलिसकर्मियों से की कोरोना टीका लेने की अपील, कहा- 'हमें आप सभी पर है गर्व'
बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है, आम इंसान तो छोड़िए पुलिस वाले भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अब तक सैकड़ों पुलिस वाले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उनमें से कुछ पुलिसकर्मियों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना काल में पुलिसकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहे हैं, जिस पर आम जनता और पुलिस मुख्यालय भी गर्व कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.