- गोपालगंजः सदर अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने काटा बवाल, डॉक्टर ड्यूटी छोड़ हुए गायब
गोपालगंज के सदर अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई. उसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने समेत कई आरोप लगाए. पुलिस के पहुंचने के बाद हंगामा शांत हुआ. - बाले यादव हत्याकांडः पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
एनएच 31 पर 2 जनवरी को लक्ष्मी होटल के पास खरीक के तुलसीपुर निवासी बाले यादव की हत्या की गई थी. इस मामले के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. - 15 मिनट में बेड, 30 मिनट में रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं सोनू सूद
कोरोना काल में एक बार फिर अभिनेता सोनू सूद लोगों के लिए 'मसीहा' बनकर डटे हुए हैं और अपनी जान की परवाह किए बगैर सबकी मदद कर रहे हैं. एक्टर को लोगों को बेहिसाब प्यार ट्विटर पर मिल रहा है. उन्होंने बिहार के जरूरतमंद लोगों की एक बार फिर मदद की है. देखें रिपोर्ट - पटना एयरपोर्ट पहुंची रेमडेसिविर इंजेक्शन की पहली खेप
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष आग्रह पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की पहली खेप पटना पहुंच गई है. सोमवार की देर रात अहमदाबाद से विशेष विमान से वैक्सीन पटना एयरपोर्ट पहुंची. - नरकटियागंज SDM का आदेश, हफ्ते में चार दिन ही खुलेंगी सभी दुकानें
पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में अब आवश्यक सेवाओं की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें हफ्ते में तीन दिन पूर्णतः बंद रहेंगी. यह आदेश 15 मई तक के लिए जारी किया गया है. - चोरी की 5 बाइक के साथ 7 लोगों को बेऊर पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिले की पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के संचालक अंकित झा को बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है. - गया: कोरोना से उबरने के बाद डीएम ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, पीपीई किट पहनकर मरीजों से लिया फीडबैक
गया के डीएम कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित हुए थे. ठीक होते ही वे एएनएमएमसीएच पहुंचे. पीपीई किट पहन कर मरीजों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया. मरीजों के साथ उन्होंने अपना अनुभव भी साझा किया. - कोविड के कारण पटना-गया-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द, जानिए कब तक चलेगी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण यात्रियों की कमी को देखते हुए भभुआ रोड स्टेशन से गया के रास्ते पटना आने और जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. - मुंगेरः काम से लौट रहे मजदूर की पड़ोसी ने अपने बेटों संग मिलकर की हत्या
धरहरा थाना क्षेत्र के इटवा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय एक मजदूर पंकज मंडल की उसी के गांव के एक व्यक्ति ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर हत्या कर दी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. - लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाले नवीन सिन्हा को 2021 का मिथिला विभूति सम्मान
कोरोना महामारी के चलते विश्वभर में हाहाकार है. एक ओर संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी तरफ मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से आगे जा रहा है. इस बीच कई अमानवीय घटनाएं भी सामने आ रही हैं जहां संक्रमित मरीज की मौत होने पर परिजन भी मुंह मोड़ ले रहे हैं. इस कठिन दौर में भी नवीन सिन्हा जैसे कुछ लोग हैं जो खतरे को नजरअंदाज कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं.
TOP 10 @11 AM: बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - TOP ten news of bihar
गोपालगंज के सदर अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई. उसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने समेत कई आरोप लगाए. पुलिस के पहुंचने के बाद हंगामा शांत हुआ. पढ़ें पूरी खबरें...
top
- गोपालगंजः सदर अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने काटा बवाल, डॉक्टर ड्यूटी छोड़ हुए गायब
गोपालगंज के सदर अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई. उसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने समेत कई आरोप लगाए. पुलिस के पहुंचने के बाद हंगामा शांत हुआ. - बाले यादव हत्याकांडः पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
एनएच 31 पर 2 जनवरी को लक्ष्मी होटल के पास खरीक के तुलसीपुर निवासी बाले यादव की हत्या की गई थी. इस मामले के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. - 15 मिनट में बेड, 30 मिनट में रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं सोनू सूद
कोरोना काल में एक बार फिर अभिनेता सोनू सूद लोगों के लिए 'मसीहा' बनकर डटे हुए हैं और अपनी जान की परवाह किए बगैर सबकी मदद कर रहे हैं. एक्टर को लोगों को बेहिसाब प्यार ट्विटर पर मिल रहा है. उन्होंने बिहार के जरूरतमंद लोगों की एक बार फिर मदद की है. देखें रिपोर्ट - पटना एयरपोर्ट पहुंची रेमडेसिविर इंजेक्शन की पहली खेप
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष आग्रह पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की पहली खेप पटना पहुंच गई है. सोमवार की देर रात अहमदाबाद से विशेष विमान से वैक्सीन पटना एयरपोर्ट पहुंची. - नरकटियागंज SDM का आदेश, हफ्ते में चार दिन ही खुलेंगी सभी दुकानें
पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में अब आवश्यक सेवाओं की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें हफ्ते में तीन दिन पूर्णतः बंद रहेंगी. यह आदेश 15 मई तक के लिए जारी किया गया है. - चोरी की 5 बाइक के साथ 7 लोगों को बेऊर पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिले की पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के संचालक अंकित झा को बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है. - गया: कोरोना से उबरने के बाद डीएम ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, पीपीई किट पहनकर मरीजों से लिया फीडबैक
गया के डीएम कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित हुए थे. ठीक होते ही वे एएनएमएमसीएच पहुंचे. पीपीई किट पहन कर मरीजों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया. मरीजों के साथ उन्होंने अपना अनुभव भी साझा किया. - कोविड के कारण पटना-गया-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द, जानिए कब तक चलेगी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण यात्रियों की कमी को देखते हुए भभुआ रोड स्टेशन से गया के रास्ते पटना आने और जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. - मुंगेरः काम से लौट रहे मजदूर की पड़ोसी ने अपने बेटों संग मिलकर की हत्या
धरहरा थाना क्षेत्र के इटवा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय एक मजदूर पंकज मंडल की उसी के गांव के एक व्यक्ति ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर हत्या कर दी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. - लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाले नवीन सिन्हा को 2021 का मिथिला विभूति सम्मान
कोरोना महामारी के चलते विश्वभर में हाहाकार है. एक ओर संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी तरफ मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से आगे जा रहा है. इस बीच कई अमानवीय घटनाएं भी सामने आ रही हैं जहां संक्रमित मरीज की मौत होने पर परिजन भी मुंह मोड़ ले रहे हैं. इस कठिन दौर में भी नवीन सिन्हा जैसे कुछ लोग हैं जो खतरे को नजरअंदाज कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं.