पटना: बाढ़ एनटीपीसी में फैला कोरोना, 29 कर्मचारी संक्रमित
तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण ने बाढ़ एनटीपीसी को भी अपनी चपेट में ले लिया है. एनटीपीसी के पीआरओ अभिषेक शुक्ला ने बताया कि 29 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके साथ ही कर्मचारियों के 35 परिजन भी संक्रमित हैं. संक्रमण रोकने के लिए एनटीपीसी प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रही है.
बेल मिलने के बाद भी RJD सुप्रीमो लालू यादव की रिहाई में हो रही देरी, ये है वजह
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रांची हाईकोर्ट से जमानत भले ही मिल गई हो, लेकिन उनकी रिहाई में अभी और देरी हो सकती है. लालू के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि रांची हाईकोर्ट कोविड-19 की वजह से शनिवार तक बंद हैं. इसलिए फिलहाल बेल बॉन्ड नहीं भरा जा सकता है. ऐसे में लालू के जेल से बाहर आने में अभी और देरी हो सकती है.
गजब: रोजगार के सवाल पर स्वच्छता का बखान करने लगे मंत्री जी
बिहार सरकार ने कोरोना महामारी के बीच घर लौटने वाले प्रवासी मजूदरों को रोजगार मुहैया कराने की बात कही थी. अब जब हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर घर लौट रहे हैं तो मंत्री श्रवण कुमार रोजगार मुहैया कराने की जानकारी देने के बजाए स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं.
बिहार में पुलिसकर्मी हो रहे कोरोना संक्रमित, अब तक 202 मिले, पांच की मौत
बिहार में अब तक 202 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. सिर्फ कटिहार में 83 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. ऐसे में कानून व्यवस्था भी चरमरा जाने की आशंका हो रही है. बता दें कि राजधानी पटना के कई थानों में पुलिसकर्मी अभी बीमार हैं. इनमें से ज्यादातर पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके मद्देनजर पुलिस विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
स्थानीय लोगों की मुहिम लाई रंग : श्रमदान से संवर रही है सौरा नदी की जिंदगी
पिछले साल कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन में एक तरफ जहां राज्यभर की नदियां निर्मल और पावन हो गई थी. वहीं पूर्णिया की सबसे प्रमुख नदी सौरा को स्वच्छ बनाने में लॉकडाउन भी पूरी तरह फेल साबित हुआ. लेकिन अब सौरा के पानी की चमक लौट आई है. ये कैसे मुमकिन हो पाया आगे पढ़ें पूरी खबर.
अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी
अधिवक्ता संघ के विभिन्न पदों पर 1 मई को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इसके लिए भारी संख्या में नामांकन हो रहा है.
पालीगंज में 59 लोग पाए गये कोरोना पॉजिटिव, भय का माहौल
पटना के पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में अब तक 2156 लोगों की कोरोना जांच की गई है. जिसमें से 59 लोग संक्रमित पाए गए हैं. सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. पालीगंज में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लोगों में भय का माहौल है.
भोजपुरः डराने वाली हैं आग की ये तस्वीरें, सैकड़ों बीघे की गेहूं की फसल राख
भोजपुर में लोग इन दिनों दोहरी आपदा को झेल रहे हैं. एक ओर जहां कोरोना संक्रमण के कारण जीना मुश्किल हो गया है, वहीं अगलगी की घटनाओं से भी लोग परेशान हो गए हैं. भोजपुर में तीन अलग-अलग जगहों पर आगलगी की घटना घटी. जिसमें किसानों के सैकड़ों बीघा में खड़ी गेहूं की फसल राख हो गई.
समस्तीपुर: अपराधियों ने CSP संचालक को मारी गोली, गंभीर अवस्था में DMCH रेफर
समस्तीपुर में पैसे लूटने के दौरान अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया. फिलहाल घायल को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है.
कोरोना से हाहाकार: गाइडलाइन का पालन कराने के लिए चालान लेकर सड़क पर उतरे अधिकारी
जमुई में कोरोना को लेकर जारी नियमों का पालन कराने के लिए अनुमंडलाधिकारी प्रतिभा रानी दल बल के साथ सड़क पर उतरीं और शहर की दुकानों को बंद कराया. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की.