सुपौल में 3 सहित कुल 5 लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका
बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट और हत्या की घटनाएं सामने आती रहती है. इसी कड़ी में बिहार के अलग-अलग जिलों से 5 शवों को बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई.
पटना जंक्शन पर हर रोज आते हैं हजारों यात्री, टेस्ट की संख्या बेहद कम
कोरोना के तेज संक्रमण दर ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इसे देखते हुए पटना जंक्शन पर बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच शुरू कर दी गई है. पटना जंक्शन पर हर रोज हजारों यात्री उतरते हैं, लेकिन यहां होने वाली कोविड टेस्ट की संख्या का अनुपात काफी कम है.
बांका: 10 वर्षों से अधर में लटका है होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया, उम्र सीमा समाप्त होने के कगार पर
बांका जिले में 282 हाेमगार्ड पद के लिए 10 हजार 692 अभ्यर्थियाें ने आवेदन दिया था. 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन की और से बहाली प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. हर बार जिला प्रशासन की ओर से सिर्फ तिथि की घोषणा कर दी जाती है. जब तिथि नजदीक आती है तो जिला प्रशासन के द्वारा इसे स्थगित कर दिया जाता है.
अप्रैल से सरकारी शिक्षकों के वेतन में 3-4 हजार की होगी वृद्धि
बिहार के करीब चार लाख शिक्षकों को अप्रैल महीने से बढ़ी हुई सैलरी का लाभ मिलेगा. यह पिछले महीने के वेतन से कम से कम 3 हजार से 4 हजार ज्यादा होने की संभावना है. अप्रैल से शिक्षकों का वेतन एक खास सॉफ्टवेयर की मदद से जारी किया जाएगा.
बांका में अलग-अलग ठिकानों से भारी मात्रा में शराब बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार
जिले की पुलिस ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से चार शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बौंसी से 72 कार्टन, पंजवारा से 14 बोलत और रजौन से 8 बोतल शराब बरामद किया है.
जिला विधिज्ञ संघ में चल रहे विवाद मामले में दो पक्षों में झड़प, हिरासत में 2 लोग
विधिज्ञ संघ में बीते कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हो गई. जिसमें कुछ वकीलों को चोटें भी आई हैं. इस मौके पर सिटी एसपी पूरण कुमार झा और जोगसर थाना पुलिस पहुंचकर विवाद को शांत कराया.
मुंगेर से मिर्जाचौकी NH-80 चौड़ीकरण के कार्य को मंजूरी, 477.54 करोड़ की लागत से हो रहा कार्य
पथ निर्माण विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सड़क चौड़ीकरण कार्य को परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है. योजनाओं से संपूर्ण पथान्स में सड़क को ऊंचा करते हुए कंक्रीट सड़क निर्माण किया जाएगा.
कोरोना काल में खान और भूतत्व विभाग ने की बंपर कमाई, राजस्व के लक्ष्य को किया पूरा
खान और भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में बालू खनन से कुल 1678 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. प्रधान सचिव ने बताया एक नई नीति बनायी जा रही है.
अप्रैल से सरकारी शिक्षकों के वेतन में 3-4 हजार की होगी वृद्धि
बिहार के करीब चार लाख शिक्षकों को अप्रैल महीने से बढ़ी हुई सैलरी का लाभ मिलेगा. यह पिछले महीने के वेतन से कम से कम 3 हजार से 4 हजार ज्यादा होने की संभावना है. अप्रैल से शिक्षकों का वेतन एक खास सॉफ्टवेयर की मदद से जारी किया जाएगा.
गोपालगंज DM की नई पहल, 'अधिकारी आंगनबाडी केंद्रों पर मनाएंगे अपने बच्चों का जन्मदिन'
गोपालगंज में पोषण पखवाड़ा भी चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने एक नई पहल की शुरुआत करते हुए कहा कि सभी अधिकारी एक-एक आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेंगे. साथ ही उसका समुचित विकास करना सुनिश्चित करेंगे.