- CM से मुकेश सहनी ने मांगी माफी, बोले-दोबारा नहीं होगी गलती, विपक्ष बर्खास्तगी पर अड़ा
बिहार में मंत्री मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की योजना का उद्घाटन करने के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. विपक्ष ने इसे लेकर हंगामा किया तो इस मामले के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हैरान हो गए. - मुकेश सहनी के इस्तीफे की मांग पर अड़ा विपक्ष, बीजेपी विधायक ने कहा-पहली बार हुई है गलती
एक तरफ मुकेश सहनी मामले को लेकर विपक्ष सरकार से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है. दूसरी तरफ बीजेपी विधायक विनय बिहारी कह रहे हैं कि नए सदस्य पहली बार मंत्री बने हैं. इन छोटी-मोटी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और मुख्यमंत्री ने जब संज्ञान लिया है तो समझा देंगे. - उद्योग बजट पर तेजस्वी ने कसा तंज, कहा- चुनाव के समय किए गए वादे निकले जुमले
विधानसभा में उद्योग बजट पर चर्चा के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसना शुरू कर दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव के समय एनडीए के नेता बिहार में उद्योग लगाने की बात कहते थे. बेरोजगारों को रोजगार देने की बातें करते थे. लेकिन चुनाव समाप्त हो जाता है, सरकार बन जाती है, तो ना ही उद्योग और ना ही रोजगार की बातें यह लोग करते हैं. इसलिए अब इनकी बातों को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि सरकार उनके साथ कैसे जुमलेबाजी कर रही है. - 'आने वाले दिनों में बिहार में लगेंगे कई उद्योग, बनाई जा रही नई पॉलिसी'
बिहार विधानसभा में उद्योग विभाग पर चर्चा हुई. जिसमें मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आने वाले दिनों में नए उद्योग लगेंगे. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर सियासी हमला भी बोला. जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसा तो संभव है नहीं है कि मशीन में कोई गन्ना और मक्का डालेगा और उधर से डॉलर और रुपया निकलेगा. - नई सेवा शर्त नियमावली में संशोधन नहीं, बोले मंत्री- शिक्षकों को जो सुविधा मिल रही है वो काफी है
बजट सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री ने साफ कर दिया कि सरकार की कोई मंशा नई सेवा शर्त में संशोधन करने की नहीं है. साथ ही उन्होंने सदन के माध्यम से सूबे के शिक्षकों को दो टूक में साफ कह दिया है कि शिक्षकों को जो सुविधाएं मिल रही है वो काफी है. - चीन और पाकिस्तान की भाषा बोल रहा विपक्ष: गिरिराज सिंह
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने विपक्ष की तुलना पाकिस्तान और चीन से की है. गृह जिले में वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वैक्सीन आत्मनिर्भर भारत की पहचान है. वहीं, उन्होंने इस अवसर पर भी विवादित बयान देते हुए कहा कि विपक्ष हर बात पर सवाल खड़ा करके इमरान खान और चीन की जुबान बोलता है. - अप्रैल से स्मार्ट वर्क करेगी बिहार पुलिस, हाथों में फाइलों की जगह होंगे टैब
बिहार पुलिस बहुत जल्द काम के लिए पेपरलेस तरीका अपनाने जा रही है. आने वाले दिनों में थाने और पुलिस की कागजी कार्रवाई को सीमित कर पेपरलेस और ऑनलाइन तरीके अपनाए जाएंगे. - सिवान: नहर में पलटी प्राइवेट स्कूल की वाहन, 21 बच्चे जख्मी, 8 की हालत गंभीर
सिवान के गुठनी थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल वाहन नहर में पलट गया. दुर्घटना में वाहन में सवार 21 बच्चे जख्मी हुए हैं. जिनका निजी क्लीनिक में इलाज जारी है. - गोपालगंज जहरीली शराब कांड : 13 में 9 दोषियों को फांसी की सजा, 4 को उम्रकैद
साढ़े 4 साल बाद गोपालगंज के खजूरबानी जहरीली शराब कांड में अदालत ने दोषियों को सजा सुनाई है. अदालत ने कुल 13 दोषियों में 9 लोगों को फांसी और चार महिलाओं को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. - 'हम जाते हैं तुम आओ...' कहकर चलती बनी पुलिस, थैले में बेटे का शव लेकर 3KM पैदल चला पिता
बेटे का शव पानी में बहता हुआ मिलने की सूचना के बाद पिता ने शव की पहचान की. पुलिस ने बस इतना किया कि पिता को सूचना दिलवा दी. शव क्षत-विक्षत अवस्था में था. शव को पिता कौ सौंप भागलपुर में पोस्टमार्टम करवाने को कह गए. पिता अब अपने बच्चे के शव को कैसे ले जाता. ना कोई साधन और ना कोई सरकारी सुविधा. तो पिता ने बेटे के शव को प्लास्टिक के बैग में रखा. पैदल ही तीन किलोमीटर चलकर कुर्सेला मालगोदाम पहुंचा. वहां से किसी तरह भागलपुर सदर अस्पताल गया. इन सबमें कटिहार एसडीपीओ ने दो-दो बयान दे दिए. एक बयान मामले के उजागर नहीं होने से पहले और दूसरा मामले के जगजाहिर होने के बाद. उन्होंने अपने क्षेत्र का मामला ना होने का बहाना तक बना डाला.
TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - recent news of bihar
बिहार में मंत्री मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की योजना का उद्घाटन करने के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. विपक्ष ने इसे लेकर हंगामा किया तो इस मामले के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हैरान हो गए.
पटना
- CM से मुकेश सहनी ने मांगी माफी, बोले-दोबारा नहीं होगी गलती, विपक्ष बर्खास्तगी पर अड़ा
बिहार में मंत्री मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की योजना का उद्घाटन करने के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. विपक्ष ने इसे लेकर हंगामा किया तो इस मामले के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हैरान हो गए. - मुकेश सहनी के इस्तीफे की मांग पर अड़ा विपक्ष, बीजेपी विधायक ने कहा-पहली बार हुई है गलती
एक तरफ मुकेश सहनी मामले को लेकर विपक्ष सरकार से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है. दूसरी तरफ बीजेपी विधायक विनय बिहारी कह रहे हैं कि नए सदस्य पहली बार मंत्री बने हैं. इन छोटी-मोटी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और मुख्यमंत्री ने जब संज्ञान लिया है तो समझा देंगे. - उद्योग बजट पर तेजस्वी ने कसा तंज, कहा- चुनाव के समय किए गए वादे निकले जुमले
विधानसभा में उद्योग बजट पर चर्चा के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसना शुरू कर दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव के समय एनडीए के नेता बिहार में उद्योग लगाने की बात कहते थे. बेरोजगारों को रोजगार देने की बातें करते थे. लेकिन चुनाव समाप्त हो जाता है, सरकार बन जाती है, तो ना ही उद्योग और ना ही रोजगार की बातें यह लोग करते हैं. इसलिए अब इनकी बातों को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि सरकार उनके साथ कैसे जुमलेबाजी कर रही है. - 'आने वाले दिनों में बिहार में लगेंगे कई उद्योग, बनाई जा रही नई पॉलिसी'
बिहार विधानसभा में उद्योग विभाग पर चर्चा हुई. जिसमें मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आने वाले दिनों में नए उद्योग लगेंगे. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर सियासी हमला भी बोला. जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसा तो संभव है नहीं है कि मशीन में कोई गन्ना और मक्का डालेगा और उधर से डॉलर और रुपया निकलेगा. - नई सेवा शर्त नियमावली में संशोधन नहीं, बोले मंत्री- शिक्षकों को जो सुविधा मिल रही है वो काफी है
बजट सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री ने साफ कर दिया कि सरकार की कोई मंशा नई सेवा शर्त में संशोधन करने की नहीं है. साथ ही उन्होंने सदन के माध्यम से सूबे के शिक्षकों को दो टूक में साफ कह दिया है कि शिक्षकों को जो सुविधाएं मिल रही है वो काफी है. - चीन और पाकिस्तान की भाषा बोल रहा विपक्ष: गिरिराज सिंह
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने विपक्ष की तुलना पाकिस्तान और चीन से की है. गृह जिले में वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वैक्सीन आत्मनिर्भर भारत की पहचान है. वहीं, उन्होंने इस अवसर पर भी विवादित बयान देते हुए कहा कि विपक्ष हर बात पर सवाल खड़ा करके इमरान खान और चीन की जुबान बोलता है. - अप्रैल से स्मार्ट वर्क करेगी बिहार पुलिस, हाथों में फाइलों की जगह होंगे टैब
बिहार पुलिस बहुत जल्द काम के लिए पेपरलेस तरीका अपनाने जा रही है. आने वाले दिनों में थाने और पुलिस की कागजी कार्रवाई को सीमित कर पेपरलेस और ऑनलाइन तरीके अपनाए जाएंगे. - सिवान: नहर में पलटी प्राइवेट स्कूल की वाहन, 21 बच्चे जख्मी, 8 की हालत गंभीर
सिवान के गुठनी थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल वाहन नहर में पलट गया. दुर्घटना में वाहन में सवार 21 बच्चे जख्मी हुए हैं. जिनका निजी क्लीनिक में इलाज जारी है. - गोपालगंज जहरीली शराब कांड : 13 में 9 दोषियों को फांसी की सजा, 4 को उम्रकैद
साढ़े 4 साल बाद गोपालगंज के खजूरबानी जहरीली शराब कांड में अदालत ने दोषियों को सजा सुनाई है. अदालत ने कुल 13 दोषियों में 9 लोगों को फांसी और चार महिलाओं को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. - 'हम जाते हैं तुम आओ...' कहकर चलती बनी पुलिस, थैले में बेटे का शव लेकर 3KM पैदल चला पिता
बेटे का शव पानी में बहता हुआ मिलने की सूचना के बाद पिता ने शव की पहचान की. पुलिस ने बस इतना किया कि पिता को सूचना दिलवा दी. शव क्षत-विक्षत अवस्था में था. शव को पिता कौ सौंप भागलपुर में पोस्टमार्टम करवाने को कह गए. पिता अब अपने बच्चे के शव को कैसे ले जाता. ना कोई साधन और ना कोई सरकारी सुविधा. तो पिता ने बेटे के शव को प्लास्टिक के बैग में रखा. पैदल ही तीन किलोमीटर चलकर कुर्सेला मालगोदाम पहुंचा. वहां से किसी तरह भागलपुर सदर अस्पताल गया. इन सबमें कटिहार एसडीपीओ ने दो-दो बयान दे दिए. एक बयान मामले के उजागर नहीं होने से पहले और दूसरा मामले के जगजाहिर होने के बाद. उन्होंने अपने क्षेत्र का मामला ना होने का बहाना तक बना डाला.