बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें:
- 'उम्मीद है कि तेजस्वी नए अंदाज में लेंगे शपथ, करेंगे अपने ऊपर लगे आरोपों का जिक्र'
नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें शपथ लेने का तरीका बताया है. नीरज कुमार की मानें, तो तेजस्वी को भी अपने सभी अपराधों को बोलते हुए विधानसभा में शपथ लेनी चाहिए. - 1.5 साल से लंबित है शिक्षकों का नियोजन, पंचायत चुनाव से पहले हो पाएगा पूरा?
बिहार में 90 हजार प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन का मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है. कोर्ट में मामला पेंडिंग होने की वजह से नियोजन प्रक्रिया में तेजी नहीं आ पाई है. ऐसे में अब पंचायत चुनाव से पहले नियोजन की प्रक्रिया पूरी होगी या नहीं, ये बड़ा सवाल उठ रहा है. - कोरोना काल में पढ़ाई के लिए बच्चों की जिंदगी खतरे में नहीं डाल सकते: अशोक चौधरी
शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. दिल्ली में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसे देखते हुए हम बहुत सोच विचार कर स्कूल खोलने पर फैसला करेंगे. - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने नीतीश कैबिनेट पर किया हमला, Tweet कर कहा नीतीश ने नकारात्मकता को गले लगाया
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश और उनकी पूरे कैबिनेट पर हमला किया है. तेजस्वी ने Tweet के जरिये नीतीश कैबिनेट पर जोरदार प्रहार किया है. इस Tweet में तेजस्वी ने नीतीश के कैबिनेट पर ही सवाल खड़े किए हैं. - पटना: LJP ने दिवंगत रामविलास पासवान की पत्नी के लिए मांगी राज्यसभा सीट, JDU ने कसा तंज
लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्यसभा सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को देने की मांग की है. रामविलास पासवान के निधन के बाद राज्यसभा की सीट खाली है. जिसे अब एलजेपी रीना पासवान को देने की मांग कर रही है. - कोरोना महामारी के बीच आस्था और श्रद्धा की अनूठी परंपरा का महापर्व छठ संपन्न, देखें यह रिपोर्ट
ईटीवी भारत आप सभी को छठ पर्व की शुभकामनाएं देता है साथ ही उनका अभिनन्दन करता है जो अपने अटल विश्वास के साथ वर्षों की इस परंपरा और संस्कृति को जीवंत रखते हुए छठ की छंटा देश विदेश में बिखरते रहे हैं. - बिहार : महापर्व छठ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, कोरोना से मुक्ति के लिए हुई प्रार्थना
4 दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद समाप्त हुआ. एक दो-जगहों पर हुई छिट पुट घटनाओं को छोड़ दें तो तमाम जिलों में छठ महापर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इस दौरान प्रशासन के जरिए तमाम घाटों पर अच्छी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. - बेगूसराय : 13 साल से छठ पूजा कर रही जमीला, कायम की सामाजिक सौहार्द की मिसाल
बेगूसराय की जमीला कहती हैं कि विश्वास से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं है. आस्था और विश्वास है, तभी तो लोग पत्थर को देवता के रूप में पूजते हैं. मैं 13 साल से इस पर्व को मना रहीं हूं. पढ़ें पूरी खबर.. - पटना: चिराग पासवान के नेतृत्व में हार की होगी समीक्षा बैठक, 24 से 26 नवंबर तक चलेगी चर्चा
लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि चुनाव में हुई हार की समीक्षा की जाएगी. चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी 24 नवंबर से 26 नवंबर तक चर्चा करेगी. - बिहार की जनता भविष्य के बारे में नहीं सोचती: पप्पू यादव
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया. घाट पर अर्घ्य देने पहुंचे जाप अध्यक्ष ने चुनाव में हार पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भविष्य के बारे में नहीं सोचती है.