ये रही अब तक की 10 बड़ी खबरें:-
'बाबू साहेब' वाले बयान पर तेजस्वी की सफाई, कहा- नकारात्मक सोच वाले नेता दे रहे हैं मामले को तूल
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सासाराम में जनसभा के दौरान जाति विशेष पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद से ही इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. एनडीए के नेता इसे राजपूतों का अपमान बता रहे हैं. जिसके बाद से ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सफाई देते दिख रहे हैं.
चिराग का नीतीश पर आरोप, 7 निश्चय योजना में हुआ महाघोटाला
बिहार के महासमर-2020 में एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कमर कस ली है. चिराग लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने में लगे है. चिराग लगातार उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
PM मोदी पर हमलावर हुए तेजस्वी, बिहार दौरे से पहले 11 सवालों के मांगे जवाब
पीएम मोदी 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उनके इस दौरे से पहले तेजस्वी ने कहा कि मैं दिल्ली और पटना की डबल इंजन सरकार से कुछ सवाल पूछना चाहता हूं. तेजस्वी ने पीएम से 11 सवालों के जवाब मांगे हैं.
दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए कल बिहार आंएगे राहुल गांधी, तेजस्वी यादव भी होंगे साथ
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं. 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है. जिसमें 71 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद अब दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए तमाम पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
गया की सभी विधानसभा सीटों पर मतदान कल, कई जगह कांटे की टक्कर
बिहार के महासमर-2020 में 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है. गया जिले में सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होना है. दस विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 172 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. जिले की कई सीटों पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में तेजस्वी ने की जनसभा, दोहरायी 10 लाख नौकरी देने की बात
महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव चेरिया बरियारपुर के छोराही प्रखंड स्थित पसल्ला पहुंचे. उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी राजवंशी महतो के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आरजेडी उम्मीदवार पर किसी तरह का कोई आरोप नहीं हैं. जेडीयू ने एक ऐसे प्रत्याशी को पार्टी का टिकट दिया है, जिस पर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड का आरोप है.
सोनिया गांधी का संदेश, कहा- बिहार में बंदी सरकार, अब बदलाव की बयार
बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण के चुनाव होने जा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले वीडियो जारी कर संदेश जारी किया है. इस वीडियो को उनके बेटे राहुल गांधी ने भी शेयर किया है.
कुछ लोग CM बनने का देख रहे हैं सपना लेकिन फिर से बन रही NDA सरकार- राधामोहन सिंह
पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और वीआईपी (VIP) पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी संदेश और बड़हरा विधानसभा पहुंचे. यहां उन्होंने जदयू प्रत्याशी विजेंद्र कुमार और भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा की.
CM नीतीश के हेलीकॉप्टर की तरफ उछाली चप्पल, 4 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो
जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार की सभा के दौरान हेलीपैड के पास लोगों ने चप्पल उछाली. चप्पल हेलीकॉप्टर तक नहीं पहुंच सकी. इस दौरान कई लोग नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते भी दिखाई दिए. पुलिस 4 लोगों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है.
औरंगाबाद: अभिनेत्री अमीषा पटेल का रोड शो, यातायात नियमों की उड़ी धज्जियां
एलजेपी प्रत्याशी प्रकाश चंद्रा के नेतृत्व में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने रोड शो किया. खुले वाहन में सवार होकर अमीषा पटेल और प्रकाश चंद्रा ठाकुर बिगहा से भखरुआं मोड़ होते हुए ओबरा के लिये रवाना हुए. जगह-जगह पर फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत भी किया.