ये हैं बिहार की 10 बड़ी खबरें:
- CM नीतीश के हेलीकॉप्टर की तरफ उछाली चप्पल, 4 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो
सकरा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा को दौरान एक बार फिर हंगामा देखने को मिला. नीतीश कुमार जब जनसभा को खत्म करके जा रहे थो तब कुछ लोगों ने उनके हेलीपैड के पास चप्पल उछाली. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. - औरंगाबाद: अभिनेत्री अमीषा पटेल का रोड शो, यातायात नियमों की उड़ी धज्जियां
औरंगाबाद विधानसभा चुनाव में अब जिले में ग्लैमर का तड़का भी लग गया है. मशहूर फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने ओबरा विधानसभा क्षेत्र से एलजेपी प्रत्याशी प्रकाश चंद्रा के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान सड़क कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ी. - मुंगेर: प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस और लोगों के बीच झड़प, गोलीबारी में 1 की मौत दर्जनों घायल
मुंगेर पहले चरण के लिए कल यानी 28 अक्टूबर को मतदान होना है. इस वजह से प्रशासन ने दशमी के दिन ही जिलाभर की पूजा समितियों को प्रतिमा विसर्जन करने के आदेश दिये थे. जिले में बड़ी दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित होने के बाद ही किसी अन्य प्रतिमा का विसर्जन होता है. बड़ी दुर्गा का विसर्जन पारंपरिक तरीके से किया जाता है, इस वजह से प्रतिमा विसर्जन में देरी हो रही थी. पुलिस जल्द से जल्द प्रतिमा का विसर्जन संपन्न करवाना चाहती थी. इससे पुलिस और पूजा समिति के लोग शहर के दीनदयाल चौक पर आपस में भिड़ गए. इसके बाद ये पूरा घटनाक्रम हुआ. - पहले चरण में 8 मंत्रियों की साख दांव पर, ज्यादातर सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
बिहार महासमर में 28 अक्टूबर को पहले चरण का चुनाव होना है. कुल 71 सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता तय करेगी. कुल आठ मंत्री और एक पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर है ज्यादातर सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष दिखाई दे रहा है. - क्या आर्थिक मोर्चे पर नीतीश और बेहतर कर सकते थे?
नीतीश कुमार जब सत्ता में आए, तो लोगों को लगा कि वो अब बिहार को बदलकर रख देंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बिहार के लोगों की उन्हीं उम्मीदों को लेकर विपक्ष अब बिहार बदलने की बात कर रहा है और सीएम नीतीश से सवाल. - पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन भोजपुर के शाहपुर पहुंची स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने कहा कि जब लालटेन का समय था. तब सामान्य परिवार की बहू बेटियां डर से घर के चौखट नहीं लांघती थी, जब बेटा अच्छी नौकरी पाता था, तो मां समाज में खुशी जाहिर नहीं करती थी. क्योंकि जब बेटा ज्यादा कमाने लगे, तो लालटेन के राज्य में अपहरण होने लगता था. - 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
युवती का शव मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी शनिवार की सुबह मिट्टी लाने के लिए गई थी. काफी समय तक जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन की. रविवार की सुबह तालाब किनारे ही लड़की का मुंह बंधा शव बरामद हुआ. - कैमूर: DIG ने हेलीकॉप्टर से नक्सल प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया. इस दौरान शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी पी कन्नन हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहाड़ी क्षेत्रों का दौरा किया. वहीं पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार बंद कर दिया गया है. - बिहार में रात के तापमान में आ रही गिरावट, सर्द का दिख रहा असर
मौसम वैज्ञानिक कुंदन कुमार ने बताया कि दिन का तापमान सामान्य से 1 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है और रात का तापमान एक से दो दिनों से कम हुआ है. दक्षिणी बिहार में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रहा है, लेकिन उत्तरी बिहार में अभी भी सामान्य से ऊपर रहा. - बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 12 हजार के पार, अब तक 1058 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के जरिए जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक 2,02,007 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 9639 है.