ETV Bharat / state

Top 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - Bihar Election 2020

बिहार चुनाव 2020 को लेकर चुनावी रैलियों का दौर शुरू हो चुका है. सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर है, लेकिन उन्हें सुनने वाली जनता ही नेताओं को नहीं पहचानती है.

Bihar
Bihar
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 9:06 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

PM मोदी की जनसभा में लालू यादव को सुनने पहुंची अम्मा

बिहार में पीएम मोदी की रैली में उस वक्त लालू प्रेम देखने को मिला, जब यहां मौजूद एक बुजुर्ग से सवाल किया गया कि अम्मा यहां क्यों आई हो. जवाब मिला, 'लालू यादव की मीटिंग है, उन्हें सुनने आएं हैं.'

जेपी नड्डा ने याद दिलाया 'जंगलराज'

जेपी नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार और नीतीश कुमार की सरकार मिलकर बिहार को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है.

'नौकरी देने का वादा सिर्फ चुनावी लॉलीपॉप'

प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी ने डेहरी में रोड शो के दौरान कहा कि आज जो लोग बेरोजगारों को नौकरी देने की बात करते हैं, वह पहले यह तो बताएं कि आखिर उन्हें अब तक बेरोजगारों को नौकरी देने से रोका किसने था.

बिहार विधानसभा चुनाव में अपराध पर नीतीश-तेजस्वी आमने सामने क्यों?

चुनावी सभा में एक तरफ नीतीश कुमार लालू यादव के कार्यकाल का जिक्र कर रहे हैं तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव मौजूदा वक्त में बढ़ते अपराध की बात कह नीतीश कुमार को घेरने में लगे हुए हैं.

2010 में NDA ने दर्ज की थी शानदार जीत

बिहार में इस बार नए सियासी समीकरण ने चुनाव का रोमांच बढ़ा दिया है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. जबकि 3 नवंबर को दूसरे और 7 नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होनी है. 10 तारीख को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस सियासी घमासान के बीच 2010 में प्रमुख पार्टियों की क्या स्थिति थी आगे जानिए.

समाज को बांटने में लगी है विपक्षी पाटियां

नवादा में मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार लड़ाई बिहार को आबाद और बर्बाद करने वालों के बीच है. उन्होंने कहा कि 'हाथी घूमे गांव-गांव, जेकर हाथी ओकरे नाम'.

बांका में तेजस्वी ने चुनावी रैली को किया संबोधित

तेजस्वी यादव ने बांका में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने कहा कि यदि हमारी सरकार बनी तो 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे.

'नीतीश कुमार को इलाज की है जरूरत'

रोहतास में पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को इलाज की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 3 वर्षों में बिहार को एशिया का नंबर वन राज बना दूंगा.

'जीत हुई तो मढ़ौरा की बंद पड़ी चीनी मिल का किया जायेगा जीर्णोद्धार'

सारण के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को मतदान है. सभी दलों के उम्मीदवार क्षेत्र की जनता से मतदान करने की अपील कर रहे हैं. एलजेपी प्रत्याशी विनय कुमार सिंह भी जनता का आशिर्वाद पाने के लिए उनके बीच मौजूद हैं.

बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 11 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक 1,99,521 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 10, 879 है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.