ETV Bharat / state

Top 10 @01 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

सीएम नीतीश कुमार ने 5 हजार करोड़ के योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. बुधवार को जमशेदपुर से मृतक दारोगा का पार्थिव शरीर नालंदा पहुंचा. सुशांत राजपूत के भाई नीरज बबलू ने शिव सेना सांसद संजय राउत को लीगल नोटिस भेजा है. पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें.

patna
Top 10 @01 PM
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 12:59 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरेंः

  • 217 योजनाओं का सीएम ने किया उद्घाटन और शिलान्यास

सीएम नीतीश कुमार 5024 करोड़ रुपये की लागत से पथ निर्माण विभाग के 217 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. इन योजनाओं में गंडक नदी पर पुल के साथ बिहटा सरमेरा पथ का निर्माण कार्य भी शामिल है. मुख्यमंत्री आवास के नेक संवाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम की शुरूआत की.

  • जमशेदपुर से नालंदा पहुंचा दारोगा का पार्थिव शरीर

जमशेदपुर में नालंदा के रहने वाले दारोगा ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. जहां चारों तरफ सन्नाटा पसर गया. वहीं, परिजनों ने दारोगा की आत्महत्या पर संदेह जताया है.

  • सुशांत राजपूत के भाई ने संजय राउत को भेजा लीगल नोटिस

शिवसेना सांसद संजय राउत के आपत्तिजनक बयान से नाराज अभिनेता के चचेरे भाई और बीजेपी एमएलए नीरज कुमार बबलू ने उन्हें माफी मांगने की बात कही है. नीरज कुमार बबलू ने उनके बयान को भ्रामक बताया है. नीरज कुमार बबलू संजय राउत को उनके ईमेल पर अधिवक्ता द्वारा लीगल नोटिस भेजकर 48 घंटे की मोहलत दी है.

  • बिहार ने केंद्र से की 2 कोबास मशीन की मांग

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से दो कोबास मशीनों की मांग की है. इस मशीन के मिलने से कोरोना जांच की संख्या में वृद्धि की जा सकेगी. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने दी है.

  • 'हर तरफ कोरोना फैलाकर गए JAP प्रमुख पप्पू यादव'

बक्सर में जाप संरक्षक पप्पू यादव पर सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, बीजेपी ने पप्पू यादव के दौरे को लेकर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, पप्पू यादव पर हर तरफ कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है.

  • शराब पीते और जुआ खेलते बीजेपी नेता समेत 11 लोग गिरफ्तार

भागलपुर के स्टेशन चौक स्थित एक निजी होटल में छापामारी कर शराब पीते और जुआ खेलते 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बीजेपी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के 3 नेता शामिल हैं. पुलिस को मौके पर से नकद, ताश के पत्ते, शराब की खाली बोतलें और कई नशीले पदार्थ भी मिले हैं. होटल का मालिक भागने में कामयाब रहा.

  • बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भीम आर्मी

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. पार्टी सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

  • बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने छह जिलों में अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक बिहार के छह जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. पटना में भी मंगलवार दोपहर से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा के मुताबिक प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ी है, जिसके कारण विभिन्न जगहों पर बारिश हो रही है.

  • पटना एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर बारिश से जलजमाव

मंगलवार को हुई बारिश से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. पटना एयरपोर्ट के मुख्य द्वार के पास भी पानी जमा हो गया है जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. बता दें कि जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण थोड़ी बारिश के बाद भी एयरपोर्ट पर जलजमाव होना शुरू हो जाता है.

  • काम की तलाश में बिहार से पलायन कर रहे मजदूर

लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में रहने वाले मजदूर काम बंद होने पर वापस घर लौट गए थे. लेकिन बिहार में काम नहीं मिलने के कारण अब फिर से पलायन करने लगे हैं. दूसरे राज्यों में जाने वाले मजदूरों की पटना एयरपोर्ट पर भीड़ रोजाना बढ़ रही है.

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरेंः

  • 217 योजनाओं का सीएम ने किया उद्घाटन और शिलान्यास

सीएम नीतीश कुमार 5024 करोड़ रुपये की लागत से पथ निर्माण विभाग के 217 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. इन योजनाओं में गंडक नदी पर पुल के साथ बिहटा सरमेरा पथ का निर्माण कार्य भी शामिल है. मुख्यमंत्री आवास के नेक संवाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम की शुरूआत की.

  • जमशेदपुर से नालंदा पहुंचा दारोगा का पार्थिव शरीर

जमशेदपुर में नालंदा के रहने वाले दारोगा ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. जहां चारों तरफ सन्नाटा पसर गया. वहीं, परिजनों ने दारोगा की आत्महत्या पर संदेह जताया है.

  • सुशांत राजपूत के भाई ने संजय राउत को भेजा लीगल नोटिस

शिवसेना सांसद संजय राउत के आपत्तिजनक बयान से नाराज अभिनेता के चचेरे भाई और बीजेपी एमएलए नीरज कुमार बबलू ने उन्हें माफी मांगने की बात कही है. नीरज कुमार बबलू ने उनके बयान को भ्रामक बताया है. नीरज कुमार बबलू संजय राउत को उनके ईमेल पर अधिवक्ता द्वारा लीगल नोटिस भेजकर 48 घंटे की मोहलत दी है.

  • बिहार ने केंद्र से की 2 कोबास मशीन की मांग

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से दो कोबास मशीनों की मांग की है. इस मशीन के मिलने से कोरोना जांच की संख्या में वृद्धि की जा सकेगी. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने दी है.

  • 'हर तरफ कोरोना फैलाकर गए JAP प्रमुख पप्पू यादव'

बक्सर में जाप संरक्षक पप्पू यादव पर सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, बीजेपी ने पप्पू यादव के दौरे को लेकर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, पप्पू यादव पर हर तरफ कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है.

  • शराब पीते और जुआ खेलते बीजेपी नेता समेत 11 लोग गिरफ्तार

भागलपुर के स्टेशन चौक स्थित एक निजी होटल में छापामारी कर शराब पीते और जुआ खेलते 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बीजेपी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के 3 नेता शामिल हैं. पुलिस को मौके पर से नकद, ताश के पत्ते, शराब की खाली बोतलें और कई नशीले पदार्थ भी मिले हैं. होटल का मालिक भागने में कामयाब रहा.

  • बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भीम आर्मी

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. पार्टी सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

  • बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने छह जिलों में अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक बिहार के छह जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. पटना में भी मंगलवार दोपहर से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा के मुताबिक प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ी है, जिसके कारण विभिन्न जगहों पर बारिश हो रही है.

  • पटना एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर बारिश से जलजमाव

मंगलवार को हुई बारिश से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. पटना एयरपोर्ट के मुख्य द्वार के पास भी पानी जमा हो गया है जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. बता दें कि जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण थोड़ी बारिश के बाद भी एयरपोर्ट पर जलजमाव होना शुरू हो जाता है.

  • काम की तलाश में बिहार से पलायन कर रहे मजदूर

लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में रहने वाले मजदूर काम बंद होने पर वापस घर लौट गए थे. लेकिन बिहार में काम नहीं मिलने के कारण अब फिर से पलायन करने लगे हैं. दूसरे राज्यों में जाने वाले मजदूरों की पटना एयरपोर्ट पर भीड़ रोजाना बढ़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.