ETV Bharat / state

Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - latest news of bihar

बिहार में कोरोना से अब तक 429 लोगों की जानें गईं है, वहीं दूसरी तरफ 62 लाख से अधिक आबादी बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. इन सबके बीच प्रदेश में सियासी घमासान भी जोरों पर हैं. राज्य की अन्य खबरों के लिए डालें एक नजर...

top ten
top ten
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 7:03 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • CM नीतीश की दिलस्चपी के चलते पटना में दर्ज हुई FIR- रिया

रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई जांच और पटना में हुई एफआईआर को राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस मामले में राजनीति हुई है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवायी थी. एफआईआर के मुताबिक, सुशांत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया है.

  • बाढ़ से हुई फसल क्षति का किसानों को मिलेगा पूरा मुआवजा

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी के अनुसार दरभंगा में 1,47,492 हेक्टेयर खेती योग्य भूमि है. जिसमें 99,137 हेक्टेयर में धान की फसल लगी थी. वहीं बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण 83,564 हेक्टेयर भूमि बर्बाद हो गई है.

  • बिहार में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 82 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,021 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 82,741 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 429 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

  • सुशांत सिंह के पिता का बयान लेने पहुंची CBI

सुशांत केस पर पिता केके सिंह से पूछताछ करने सीबीआई फरीदाबाद पहुंची है. यहां उनके पिता केके सिंह और बहन का बयान दर्ज किया जाएगा. फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के घर पर सुशांत सिंह के पिता हैं.

  • सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती ने दायर किया हलफनामा

सुशांत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है. उन्होंने इस हलफनामे में कहा कि गलत तरीके से मीडिया ट्रायल चलाया जा रहा है. इसके साथ ही रिया ने लिखा कि उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत का दोषी ठहराया जा रहा है.

  • रामाश्रय कुशवाहा हत्याकांड में CBI जांच की मांग

राजद ने गोपालगंज में रामाश्रय कुशवाहा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है. पार्टी ने सरकार पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर राजद लगातार सरकार पर निशाना साध रही है.

  • राज्यपाल फागू चौहान ने राष्ट्रपति का व्यक्त किया आभार

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए राज्य को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ की विभिषिका से निपटने के लिए काफी तत्पर रही है. बिहार में कोरोना और बाढ़ से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.

  • 'किसानों को मिल रहा प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ'

बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार अपने तीन दिवसीय यात्रा के दौरान रविवार को मधुबनी पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने प्रधानमंत्री किसान योजना की स्थिति को लेकर बताया कि बिहार में किसानों को इसकी सुविधा दी जा रही है.

  • सारण में पावर ग्रिड में घुसा बाढ़ का पानी

सारण में बाढ़ का कहर जारी है. छपरा स्थित अमनौर के रसूलपुर पावर ग्रिड में बाढ़ का पानी घुस गया. जिससे बिजली आपूर्ति बाधित है. ये ग्रिड से सारण प्रमंडल क्षेत्र के साथ-साथ आठ विद्युत उपकेंद्रों में बिजली आपूर्ति की जाती है.

  • दो गांवों के बीच विवाद में दबंगों ने काटा नदी का बांध

इन दिनों बिहार में कोरोना संक्रमण के साथ ही बाढ़ की भी समस्या काफी बढ़ी हुई है. बाढ़ को लेकर जल संसाधन विभाग के साथ सभी जिला प्रशासन सतर्क है, लेकिन जिले में वफापुर बांथु गांव के पास दूसरे गांव के दबंगों ने वाया नदी का बांध काट दिया. इससे 200 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया.

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • CM नीतीश की दिलस्चपी के चलते पटना में दर्ज हुई FIR- रिया

रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई जांच और पटना में हुई एफआईआर को राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस मामले में राजनीति हुई है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवायी थी. एफआईआर के मुताबिक, सुशांत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया है.

  • बाढ़ से हुई फसल क्षति का किसानों को मिलेगा पूरा मुआवजा

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी के अनुसार दरभंगा में 1,47,492 हेक्टेयर खेती योग्य भूमि है. जिसमें 99,137 हेक्टेयर में धान की फसल लगी थी. वहीं बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण 83,564 हेक्टेयर भूमि बर्बाद हो गई है.

  • बिहार में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 82 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,021 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 82,741 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 429 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

  • सुशांत सिंह के पिता का बयान लेने पहुंची CBI

सुशांत केस पर पिता केके सिंह से पूछताछ करने सीबीआई फरीदाबाद पहुंची है. यहां उनके पिता केके सिंह और बहन का बयान दर्ज किया जाएगा. फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के घर पर सुशांत सिंह के पिता हैं.

  • सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती ने दायर किया हलफनामा

सुशांत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है. उन्होंने इस हलफनामे में कहा कि गलत तरीके से मीडिया ट्रायल चलाया जा रहा है. इसके साथ ही रिया ने लिखा कि उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत का दोषी ठहराया जा रहा है.

  • रामाश्रय कुशवाहा हत्याकांड में CBI जांच की मांग

राजद ने गोपालगंज में रामाश्रय कुशवाहा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है. पार्टी ने सरकार पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर राजद लगातार सरकार पर निशाना साध रही है.

  • राज्यपाल फागू चौहान ने राष्ट्रपति का व्यक्त किया आभार

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए राज्य को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ की विभिषिका से निपटने के लिए काफी तत्पर रही है. बिहार में कोरोना और बाढ़ से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.

  • 'किसानों को मिल रहा प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ'

बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार अपने तीन दिवसीय यात्रा के दौरान रविवार को मधुबनी पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने प्रधानमंत्री किसान योजना की स्थिति को लेकर बताया कि बिहार में किसानों को इसकी सुविधा दी जा रही है.

  • सारण में पावर ग्रिड में घुसा बाढ़ का पानी

सारण में बाढ़ का कहर जारी है. छपरा स्थित अमनौर के रसूलपुर पावर ग्रिड में बाढ़ का पानी घुस गया. जिससे बिजली आपूर्ति बाधित है. ये ग्रिड से सारण प्रमंडल क्षेत्र के साथ-साथ आठ विद्युत उपकेंद्रों में बिजली आपूर्ति की जाती है.

  • दो गांवों के बीच विवाद में दबंगों ने काटा नदी का बांध

इन दिनों बिहार में कोरोना संक्रमण के साथ ही बाढ़ की भी समस्या काफी बढ़ी हुई है. बाढ़ को लेकर जल संसाधन विभाग के साथ सभी जिला प्रशासन सतर्क है, लेकिन जिले में वफापुर बांथु गांव के पास दूसरे गांव के दबंगों ने वाया नदी का बांध काट दिया. इससे 200 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.