ये हैं बिहार की दस बड़ी खबरें
- पटनाः CM नीतीश 638 करोड़ की 1093 योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
इन योजनाओं के शुरू होने से 88,930 हेक्टेयर जमीन में सिंचाई क्षमता विकसित होगी. साथ ही 590 लाख घन मीटर जल संचयन क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी. - को-ऑर्डिनेशन कमिटी पर कांग्रेस ने काटी कन्नी, कहा- महागठबंधन में सभी दलों में है तालमेल
आरजेडी शुरू से ही महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमिटी की मांग को सही नहीं बता रही थी और अब ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस भी कमिटी को लेकर उतनी संवेदनशील नहीं है. - पटना में अपराधी बेलगाम, ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या
दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस छानबीन कर रही है. - बोले DGP गुप्तेश्वर पांडेय- 'मुझे जितने भी गाली दो लेकिन सुशांत को न्याय चाहिए'
शिवसेना सांसद संजय राउत ने बिहार सरकार और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पर सुशांत सिंह राजपूत मामले में कई आरोप लगाया है. इस पर डीजीपी ने ट्वीट कर जबाव दिया है. उन्होंने न्याय की मांग की है. - पटना: पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 44 मवेशियों को किया बरामद, चालक गिरफ्तार
पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान मवेशी तस्करी का मामला सामने आया है. हरियाणा नंबर कंटेनर में रखे 44 मवेशियों को बरामद किया गया है. इसके साथ ही कंटेनर के चालक की गिरफ्तारी कर ली गई है. इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर चालक को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. - दरभंगा में ढ़ाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी को फांसी देने की मांग
दरभंगा जिले में कुछ दिनों पहले एक ढ़ाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में ग्रामीण आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. - बिहार: कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 79 हजार के पार, अब तक 429 की मौत
स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,936 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 79,720 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 429 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं. - बिहार की 7 नदियों का जलस्तर खतरे के लाल निशान से पार
उत्तर बिहार की नदियों में उफान के कारण बड़े हिस्से में अभी भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. गंगा में भी धीरे-धीरे जलस्तर बढ़ने लगा है. इस बाढ़ से 54 लाख लोग प्रभावित हैं. 4 लाख लोगों को बाढ़ ग्रस्त इलाकों से बाहर निकाला गया है. हालांकि फरक्का में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. - सुशांत सिंह मामले में ED की कार्रवाई तेज, रिया सहित इन लोगों से आज होगी पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले भी इन सभी से पूछताछ हो चुकी है. सीबीआई ने 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. - सिवानः बीजेपी सांसद को घेर लोगों ने चलाईं जमकर कुर्सियां, 11 लोग घायल
सिवान में दो राजनीतिक समर्थक आपस में भिड़े गए और खूब हंगामा हुआ. हंगामे का यह सिलसिला तकरीबन 1 घण्टे तक चलता रहा. बहुत मुश्किल से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को वहां से निकाला गया और वह बाल-बाल बच गए.