ETV Bharat / state

Top 10 @ 4PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - top news of politicsx

सियासत के सुपर संडे में अमित शाह की वर्चुअल रैली का आरजेडी थाली बजाकर इसका विरोध जताया है. वहीं, बीजेपी थाली बजाने पर तंज कस रही है जबकि कांग्रेस ने काला गुब्बारा छोड़ कर प्रतिरोध किया है. दूसरी तरफ नीतीश कुमार चुनाव को लेकर मिशन 2020 की शुरुआत कर दी है. पढ़ें सभी खबरें.

patna
patna
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 3:59 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • सीएम नीतीश ने शुरू किया चुनाव अभियान

जेडीयू भी अब चुनावी रंग में रंगने जा रही है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार ने इसका आगाज कर दिया है. आज से बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद शुरू कर दिया. सीएम ने रविवार को सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और पूर्वी चंपारण के कार्यकर्ताओं से संवाद के साथ चुनावी अभियान की शुरुआत की है.

  • वर्चुअल रैली पर बढ़ी गर्माहट

बीजेपी वर्चुअल रैली के विरोध में आरजेडी ने 'गरीब अधिकार दिवस' मनाते हुए थाली बजाओ अभियान चलाया. पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने थाली बजाई. तेजस्वी ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सत्ता की भूख मिटा रही है, गरीबों की नहीं.

  • राबड़ी-तेजस्वी के थालियां बजाने पर बरसे गिरिराज

पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने थाली बजाकर अमित शाह के रैली का विरोध जताया. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में थालियां बजाने का विरोध करने वाले आज गरीबों के अधिकार के लिए खुद थालियां बजा रहे हैं.

  • मंगल पांडे के आवास पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बजाई थाली

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास पर स्लम बस्ती के बच्चों के साथ आरजेडी कार्यकर्ता पहुंचे. जहां,कार्यकर्ताओं ने जमकर थाली बजाते हुए बीजेपी की वर्चुअल रैली का विरोध किया.

  • काला गुब्बारा उड़ाकर कांग्रेस का विरोध

गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली पर जमकर सियासत हो रहा है. आरजेडी के अलावा कांग्रेस भी अपने तरीके से विरोध जता रही है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम में काला गुब्बारा उड़ाकर अमित शाह की वर्चुअल रैली का विरोध किया.

  • आरजेडी नेताओं के थाली पिटने पर जेडीयू की नसीहत

आरजेडी नेताओं के गरीब अधिकार दिवस मनाकर थाली पिटने पर जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. मंत्री नीरज कुमार ने नसीहत देते हुए कहा है कि लालू-राबड़ी शासनकाल में हुए नरसंहारों पर छाती पीटकर पश्चाताप करें नेता प्रतिपक्ष.

  • आरजेडी पर जेडीयू का पोस्टरवार पलटवार

आरजेडी की तरफ से पार्टी कार्यालय में सरकार के खिलाफ लगाए गए पोस्टर का अपने तरीके से जवाब दिया है. राजधानी पटना के इनकम टैक्स और डाकबंगला चौराहा पर लालू यादव के जेल वाला एक पोस्टर लगाया है. इसमें पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ताळी बजाते नजर आ रहे हैं.

  • पूल मेथड से कोरोना सैंपल का कलेक्शन

स्वास्थ्य विभाग पूल मेथड से कोविड-19 के सैंपल कलेक्ट कर रहा है. इस प्रक्रिया के तहत सोसाइटी में लोगों के बीच जाकर सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है. साथ ही यह जानकारी भी ली जा रही है कि प्रवासी मजदूरों के आने के बाद क्या सोसाइटी में संक्रमण फैला है या नहीं?

  • मोतिहारी जेल के 2 कैदी की मौत

केंद्रीय कारागार मोतिहारी में बंद दो कैदियों की मौत हो गई. दोनों कैदियों की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. दोनों पश्चिम चंपारण जिला के रहने वाले थे. 15 दिन पहले ही बेतिया मंडल कारा से स्थानांतरित होकर यहां लाया गया था.

  • गया में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

जिले के बांके बाजार प्रखंड के लुटुआ जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली. हालांकि नक्सली भाग निकले. पुलिस ने नक्सलियों के छोड़े गए कई सामान भी बरामद किए हैं. मुठभेड़ में शामिल एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • सीएम नीतीश ने शुरू किया चुनाव अभियान

जेडीयू भी अब चुनावी रंग में रंगने जा रही है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार ने इसका आगाज कर दिया है. आज से बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद शुरू कर दिया. सीएम ने रविवार को सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और पूर्वी चंपारण के कार्यकर्ताओं से संवाद के साथ चुनावी अभियान की शुरुआत की है.

  • वर्चुअल रैली पर बढ़ी गर्माहट

बीजेपी वर्चुअल रैली के विरोध में आरजेडी ने 'गरीब अधिकार दिवस' मनाते हुए थाली बजाओ अभियान चलाया. पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने थाली बजाई. तेजस्वी ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सत्ता की भूख मिटा रही है, गरीबों की नहीं.

  • राबड़ी-तेजस्वी के थालियां बजाने पर बरसे गिरिराज

पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने थाली बजाकर अमित शाह के रैली का विरोध जताया. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में थालियां बजाने का विरोध करने वाले आज गरीबों के अधिकार के लिए खुद थालियां बजा रहे हैं.

  • मंगल पांडे के आवास पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बजाई थाली

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास पर स्लम बस्ती के बच्चों के साथ आरजेडी कार्यकर्ता पहुंचे. जहां,कार्यकर्ताओं ने जमकर थाली बजाते हुए बीजेपी की वर्चुअल रैली का विरोध किया.

  • काला गुब्बारा उड़ाकर कांग्रेस का विरोध

गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली पर जमकर सियासत हो रहा है. आरजेडी के अलावा कांग्रेस भी अपने तरीके से विरोध जता रही है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम में काला गुब्बारा उड़ाकर अमित शाह की वर्चुअल रैली का विरोध किया.

  • आरजेडी नेताओं के थाली पिटने पर जेडीयू की नसीहत

आरजेडी नेताओं के गरीब अधिकार दिवस मनाकर थाली पिटने पर जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. मंत्री नीरज कुमार ने नसीहत देते हुए कहा है कि लालू-राबड़ी शासनकाल में हुए नरसंहारों पर छाती पीटकर पश्चाताप करें नेता प्रतिपक्ष.

  • आरजेडी पर जेडीयू का पोस्टरवार पलटवार

आरजेडी की तरफ से पार्टी कार्यालय में सरकार के खिलाफ लगाए गए पोस्टर का अपने तरीके से जवाब दिया है. राजधानी पटना के इनकम टैक्स और डाकबंगला चौराहा पर लालू यादव के जेल वाला एक पोस्टर लगाया है. इसमें पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ताळी बजाते नजर आ रहे हैं.

  • पूल मेथड से कोरोना सैंपल का कलेक्शन

स्वास्थ्य विभाग पूल मेथड से कोविड-19 के सैंपल कलेक्ट कर रहा है. इस प्रक्रिया के तहत सोसाइटी में लोगों के बीच जाकर सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है. साथ ही यह जानकारी भी ली जा रही है कि प्रवासी मजदूरों के आने के बाद क्या सोसाइटी में संक्रमण फैला है या नहीं?

  • मोतिहारी जेल के 2 कैदी की मौत

केंद्रीय कारागार मोतिहारी में बंद दो कैदियों की मौत हो गई. दोनों कैदियों की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. दोनों पश्चिम चंपारण जिला के रहने वाले थे. 15 दिन पहले ही बेतिया मंडल कारा से स्थानांतरित होकर यहां लाया गया था.

  • गया में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

जिले के बांके बाजार प्रखंड के लुटुआ जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली. हालांकि नक्सली भाग निकले. पुलिस ने नक्सलियों के छोड़े गए कई सामान भी बरामद किए हैं. मुठभेड़ में शामिल एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.