ETV Bharat / state

Top 10 @7 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, सभी पार्टियां आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. बीजेपी e-रैली के जरिए प्रचार की तैयारी कर रही है.

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 6:57 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 8:24 AM IST

Patna
Patna

बिहार की अबतक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

बिहार में कोरोना वायरस के 138 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 3945

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक कुल 23 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

भारत मजबूती से कोरोनावायरस से जंग लड़ रहा है

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि लॉकडाउन 5 में तीन चरणों में देश को अनलॉक किया जाएगा. यह अच्छा निर्णय है. देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना जरूरी है. आर्थिक गतिविधियों को धीरे-धीरे खोला जा रहा है.

एंबुलेंस न मिलने से कई बार गूंज चुकी चित्कार

बिहार में एंबुलेंस न मिलने के कारण जहानाबाद में दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, मधुबनी में किराया अधिक मांग रहे एंबुलेंस चालकों को मना करने के बाद घर लौट रहे एक दंपति ने अपना मासूम खो दिया. ये तो लॉकडाउन की बात थी. इससे पहले बिहार के आइंस्टीन वशिष्ठ बाबू के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को भी एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा.

बिहार में 'e-रैली' करेंगे अमित शाह

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. वहीं, डिजिटल इलेक्शन की बात बीजेपी के नेताओं की ओर से कही जा रही है. जबकि विशेषज्ञों का भी कहना है कि सरकार चाहे तो कुछ भी असंभव नहीं है, लेकिन बिहार में डिजिटल चुनाव कराना आसान भी नहीं.

बीजेपी की वर्चुअल रैली पर तेजस्वी का अटैक

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बीजेपी की वर्चुअल रैली पर निशाना साधा है. बीजेपी ने 9 जून को बिहार में वर्चुअल रैली का आह्वान किया है.

CM नीतीश ने की अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

सीएम नीतीश कुमार कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्रवासियों को रोजगार देने का निर्देश दिया.

9 जून को RJD मनाएगी गरीब अधिकार दिवस

तेजस्वी यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल बीजेपी के वर्चुअल रैली का विरोध करेगी. उन्होंने बताया कि 9 जून को बीजेपी की वर्चुअल रैली के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता 11 बजे से थाली पीटकर गरीब अधिकार दिवस मनाएंगे.

प्रमोशन घोटाला को कृषि मंत्री ने बताया निराधार

बिहार में प्रमोशन घोटाला उजागर हुआ है. इसका खुलासा कृषि विभाग के कर्मचारियों ने खुद किया है. जो कर्मचारी कृषि स्नातक करके कार्यरत हैं, वो इसका जमकर विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि हमलोग पूरी प्रक्रिया से आये हैं, फिर भी मैट्रिक डिग्रीधारी के नीचे काम करना पड़ता है.

अब कोरोना काल में पुलिसकर्मियों को रोटेशन के आधार पर मिलेगी छुट्टी

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के निर्देश पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने अपने पत्र में कहा है कि पुलिस निरीक्षक से सिपाही स्तर तक के पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों और अन्य अराजपत्रित कर्मचारियों को अपने जिले में उपलब्ध और कार्यरत बल का संतुलन बनाए रखते हुए रोटेशन के आधार पर नियमानुसार अवकाश की स्वीकृति प्रदान करेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव में दिखेगा प्रवासी मजदूरों का प्रभाव

कोरोना और लॉकडाउन का व्यापक प्रभाव इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. सभी राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है.

बिहार की अबतक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

बिहार में कोरोना वायरस के 138 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 3945

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक कुल 23 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

भारत मजबूती से कोरोनावायरस से जंग लड़ रहा है

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि लॉकडाउन 5 में तीन चरणों में देश को अनलॉक किया जाएगा. यह अच्छा निर्णय है. देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना जरूरी है. आर्थिक गतिविधियों को धीरे-धीरे खोला जा रहा है.

एंबुलेंस न मिलने से कई बार गूंज चुकी चित्कार

बिहार में एंबुलेंस न मिलने के कारण जहानाबाद में दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, मधुबनी में किराया अधिक मांग रहे एंबुलेंस चालकों को मना करने के बाद घर लौट रहे एक दंपति ने अपना मासूम खो दिया. ये तो लॉकडाउन की बात थी. इससे पहले बिहार के आइंस्टीन वशिष्ठ बाबू के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को भी एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा.

बिहार में 'e-रैली' करेंगे अमित शाह

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. वहीं, डिजिटल इलेक्शन की बात बीजेपी के नेताओं की ओर से कही जा रही है. जबकि विशेषज्ञों का भी कहना है कि सरकार चाहे तो कुछ भी असंभव नहीं है, लेकिन बिहार में डिजिटल चुनाव कराना आसान भी नहीं.

बीजेपी की वर्चुअल रैली पर तेजस्वी का अटैक

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बीजेपी की वर्चुअल रैली पर निशाना साधा है. बीजेपी ने 9 जून को बिहार में वर्चुअल रैली का आह्वान किया है.

CM नीतीश ने की अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

सीएम नीतीश कुमार कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्रवासियों को रोजगार देने का निर्देश दिया.

9 जून को RJD मनाएगी गरीब अधिकार दिवस

तेजस्वी यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल बीजेपी के वर्चुअल रैली का विरोध करेगी. उन्होंने बताया कि 9 जून को बीजेपी की वर्चुअल रैली के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता 11 बजे से थाली पीटकर गरीब अधिकार दिवस मनाएंगे.

प्रमोशन घोटाला को कृषि मंत्री ने बताया निराधार

बिहार में प्रमोशन घोटाला उजागर हुआ है. इसका खुलासा कृषि विभाग के कर्मचारियों ने खुद किया है. जो कर्मचारी कृषि स्नातक करके कार्यरत हैं, वो इसका जमकर विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि हमलोग पूरी प्रक्रिया से आये हैं, फिर भी मैट्रिक डिग्रीधारी के नीचे काम करना पड़ता है.

अब कोरोना काल में पुलिसकर्मियों को रोटेशन के आधार पर मिलेगी छुट्टी

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के निर्देश पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने अपने पत्र में कहा है कि पुलिस निरीक्षक से सिपाही स्तर तक के पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों और अन्य अराजपत्रित कर्मचारियों को अपने जिले में उपलब्ध और कार्यरत बल का संतुलन बनाए रखते हुए रोटेशन के आधार पर नियमानुसार अवकाश की स्वीकृति प्रदान करेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव में दिखेगा प्रवासी मजदूरों का प्रभाव

कोरोना और लॉकडाउन का व्यापक प्रभाव इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. सभी राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 8:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.