पटना: नवनिर्वाचित दो विधायक और दो विधान पार्षद आज विधानसभा और विधान परिषद की सदस्यता की शपथ लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष विधायकों को, जबकि विधान परिषद के सभापति विधान परिषदों को शपथ दिलाएंगे. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे.
विधानसभा के नए विस्तारित भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यहां डेहरी से भाजपा विधायक सत्यनारायण सिंह और नवादा से जदयू विधायक कौशल यादव विधानसभा की सदस्यता की शपथ लेंगे. वहीं, दूसरी ओर जदयू के संजय झा और बीजेपी के राधा मोहन शर्मा विधान परिषद की सदस्यता की शपथ लेंगे.
-
आज CM नीतीश सुखाड़ को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक, लेंगे अहम फैसले
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/kFSP0XtuQk
">आज CM नीतीश सुखाड़ को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक, लेंगे अहम फैसले
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 3, 2019
https://t.co/kFSP0XtuQkआज CM नीतीश सुखाड़ को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक, लेंगे अहम फैसले
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 3, 2019
https://t.co/kFSP0XtuQk
1 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी विधायकों को शपथ दिलाएंगे. वहीं, विधान परिषद के सभापति मोहम्मद हारुन रासीद विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. डेहरी में 19 मई को और नवादा में 11 अप्रैल को हुए उप चुनाव में सत्यनारायण सिंह और कौशल यादव विजयी हुए थे.
राजद को झटका...
- नवादा और डेहरी में राजद के विधायक थे काबिज
- राजद विधायकों की सदस्यता खत्म होने के बाद हुए उपचुनाव
- नावाद में राजद विधायक राजवल्लभ दुष्कर्म मामले में सजायाफ्ता हैं, इसके चलते उनकी सदस्यता खत्म हुई.
- वहीं डेहरी से राजद विधायक इलियास हुसैन भी अलकतरा घोटाले में सजायाफ्ता हैं, इसकी वजह से उनकी भी सदस्यता रद्द कर दी गई.
- दोनों सीटों पर हुए चुनाव में राजद को झटका लगा है, एक सीट बीजेपी तो दूसरी जदयू ने जीत ली है.