पटना: बिहार में नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Election 2022) के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है. पहले चरण का मतदान 10 अक्टूबर को होना है. पहले चरण के लिए 156 नगर निकायों में चुनाव होना है. 10 सितंबर से पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू थी जो 19 सितंबर तक चली और अब नामांकन पत्रों की समीक्षा की जा रही है. पहले चरण में 37 जिला शामिल है. जिसमें 68 नगरपरिषद और 88 नगर पंचायत के मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षदों के लिए चुनाव होना है.
पढ़ें-निकाय चुनाव 2022: पुनपुन में मुख्य पार्षद पद के लिए आपस में भिड़े पति-पत्नी
इस तारीख को ले सकते हैं नामांकन वापस: प्रथम चरण में नगर पंचायत के कुल पद 1527 पर 7650 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. पार्षद 1351, उप मुख्य पार्षद 88, पार्षद 88 पद पर नामांकन किया है. वहीं नगर परिषद के कुल 2131 पदों पर जिसमे पार्षद पद के लिए 9188, उप मुख्य पार्षद 739, मुख्य पार्षद 934 प्रत्यासियों ने कुल 10848 नामांकन किया है. बता दें कि नामांकन पत्र की जांच करने का आज अंतिम दिन है. जो प्रत्याशी नामांकन पत्र वापस लेना चाहते हैं वो 22 सितंबर से 24 सितंबर के बीच में वापस ले सकते हैं.
10 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान: 25 सितंबर को राज्य निर्वाचन आयोग की तरह चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा और 10 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा. 12 सितंबर को मतगणना होगी. वहीं दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू हो गई है जो 24 सितंबर तक चलेगी. दूसरे चरण में 23 जिलों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है जिसमें पटना नगर निगम का भी चुनाव होना है.
पढ़ें-बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन आज से शुरू, 20 अक्टूबर को होगा मतदान