पटना: बिहार में पहली बार एक दिन में कोरोना के करीब 36 हजार सैंपल की जांच हुई है. पिछले पांच महीनों में पहली बार एक दिन में की गई सर्वाधिक जांच का रिकॉर्ड है. इससे पहले शनिवार को 28 हजार सैंपल की जांच हो चुकी थी.
स्वास्थ्य विभाग की ओर रविवारल को पिछले 24 घंटे में कुल 35,619 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें 7.75 फीसद रिजल्ट पॉजिटिव आए हैं. साथ ही रविवार को सीआरपीएफ के 31 जवान समेत 2762 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 1164 लोग ठीक हुए और 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
अब तक 36637 मरीज संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि, राज्य में अब तक 6.12 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच में 57,220 पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें से अब तक 36,637 संक्रमित स्वस्थ भी हो चुके हैं.
24 घंटे में बढ़े 1588 नए एक्टिव मामले
शनिवार तक राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 18,722 थी जो रविवार को बढ़कर 20,310 हो गई है. 24 घंटे में 1588 नए एक्टिव केस सामने आए हैं.
सीआरपीएफ के 31 जवान भी हुए संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ बिहार सेक्टर हेडक्वॉर्टर के 31 जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें अलग-अलग बटालियन के जवान हैं.
पटना से फिर मिले 460 पॉजिटिव मामले
स्वास्थ्य विभाग की माने तो पटना से एक बार फिर 460 पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिले में अब तक 9,824 पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिनमें से 3,863 ठीक हुए हैं, और 45 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. पटना जिले में वर्तमान में एक्टिव केस 5,916 हैं.
कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो कोरोना संक्रमण की वजह से रविवार को 10 और लोगों की कोरोना से मौत हुई है. प्राप्त जानकारी में कैमूर में सबसे ज्यादा तीन की मौत कोविड-19 से हुई है. साथ ही कैमूर के अलावा पटना में एक, रोहतास में 2, गया, सारण, बक्सर, सुपौल में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 331 लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार के जिले में इस प्रकार मिले कोरोना वायरस के मरीज
अररिया 29, अरवल 14, औरंगाबाद 53, बांका 29, बेगूसराय 69, भागलपुर 170, भोजपुर 50, बक्सर 66, दरभंगा 67, पू. चंपारण 83, गया 91, गोपालगंज 75, जहानाबाद 44, कैमूर 37, कटिहार 90, खगडिय़ा 74, किशनगंज 11, लखीसराय 4, मधेपुरा 33 मधुबनी 81, मुंगेर 46, मुजफ्फरपुर 59, नालंदा 119, नवादा 36, पटना 460, पूॢणया 80, रोहतास 117, सहरसा 94, समस्तीपुर 83, सारण 72, शेखपुरा 36, शिवहर 7 सीतामढ़ी 62, सिवान 59, सुपौल 51, वैशाली 131 और प. चंपारण 45 कोरोना वायरस के मरीज मिले है.