ETV Bharat / state

पटना: काउंटर पर शुरू हुई टिकट कैंसिलेशन की प्रक्रिया, महज 2 घंटे के भीतर 100 टिकटें रद्द - रेल टिकट कैंसिल की प्रक्रिया शुरू

कोरोना और लॉकडाउन के कारण ठप पड़े कामकाज अब धीरे-धीरे शुरू होने लगे हैं. काउंटर पर टिकट रद्द कराने का काम भी शुरू कर दिया गया है.

पटना जंक्शन टिकट काउंटर
पटना जंक्शन टिकट काउंटर
author img

By

Published : May 25, 2020, 3:47 PM IST

Updated : May 26, 2020, 7:30 AM IST

पटना: सोमवार से सभी जंक्शन के टिकट काउंटरों पर टिकट कैंसिलेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. टिकट रद्द कराने के लिए काउंटर के खुलने के पहले दिन काफी संख्या में लोगों की भीड़ दिखी. इनमें ऐसे लोग शामिल रहे, जिनकी यात्रा अप्रैल और मई के महीने में होनी थी. लेकिन, कोरोना को लेकर लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से उनकी यात्राएं रद्द की दी गई थी.

मालूम हो कि बीते 22 मई से पटना जंक्शन पर टिकट बुकिंग के लिए 5 काउंटर खुल गए हैं. अब यहां टिकटों की बुकिंग के साथ-साथ कैंसिलेशन भी किया जा रहा है. सोमवार को टिकट बुक कराने आए लोगों की भीड़ कम बल्कि कैंसिल कराने पहुंचे लोगों की भीड़ ज्यादा नजर आई.

patna
टिकट कैंसिल कराने पहुंचे लोग

जंक्शन प्रबंधन की ओर से किया गया इंतजाम
पटना जंक्शन प्रबंधन की ओर से टिकट काउंटर के पास सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने के लिए कई प्रकार के इंतजाम देखने को मिले. टिकट काउंटर के सामने प्रत्येक 2 मीटर की दूरी पर 1 स्क्वॉयर घेरा बनाया गया है. जिसमें लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए लाइन में खड़े नजर आए.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या बोले लोग?
टिकट कैंसिल कराने पहुंचे एक शख्स ने बताया कि 19 अप्रैल के दिन उनका पटना से दिल्ली का टिकट था. लेकिन, लॉकडाउन होने की वजह से ट्रेनों के परिचालन बंद हो गया और यात्रा रद्द हो गई. अब जब टिकट कैंसिल कराने की प्रक्रिया शुरू हुई है तो वे पटना जंक्शन टिकट कैंसिल कराने के लिए पहुंचे हैं. वहीं, कतार में खड़े एक युवक ने बताया कि 8 अप्रैल के दिन उनका भोपाल का टिकट था. वो उसे रद्द कराने पहुंचे हैं. बता दें कि सोमवार के दिन सुबह 10 बजे जैसे ही टिकट काउंटर खोला गया तो महज 2 घंटे के अंदर 100 की संख्या में टिकटें रद्द की गई.

पटना: सोमवार से सभी जंक्शन के टिकट काउंटरों पर टिकट कैंसिलेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. टिकट रद्द कराने के लिए काउंटर के खुलने के पहले दिन काफी संख्या में लोगों की भीड़ दिखी. इनमें ऐसे लोग शामिल रहे, जिनकी यात्रा अप्रैल और मई के महीने में होनी थी. लेकिन, कोरोना को लेकर लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से उनकी यात्राएं रद्द की दी गई थी.

मालूम हो कि बीते 22 मई से पटना जंक्शन पर टिकट बुकिंग के लिए 5 काउंटर खुल गए हैं. अब यहां टिकटों की बुकिंग के साथ-साथ कैंसिलेशन भी किया जा रहा है. सोमवार को टिकट बुक कराने आए लोगों की भीड़ कम बल्कि कैंसिल कराने पहुंचे लोगों की भीड़ ज्यादा नजर आई.

patna
टिकट कैंसिल कराने पहुंचे लोग

जंक्शन प्रबंधन की ओर से किया गया इंतजाम
पटना जंक्शन प्रबंधन की ओर से टिकट काउंटर के पास सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने के लिए कई प्रकार के इंतजाम देखने को मिले. टिकट काउंटर के सामने प्रत्येक 2 मीटर की दूरी पर 1 स्क्वॉयर घेरा बनाया गया है. जिसमें लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए लाइन में खड़े नजर आए.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या बोले लोग?
टिकट कैंसिल कराने पहुंचे एक शख्स ने बताया कि 19 अप्रैल के दिन उनका पटना से दिल्ली का टिकट था. लेकिन, लॉकडाउन होने की वजह से ट्रेनों के परिचालन बंद हो गया और यात्रा रद्द हो गई. अब जब टिकट कैंसिल कराने की प्रक्रिया शुरू हुई है तो वे पटना जंक्शन टिकट कैंसिल कराने के लिए पहुंचे हैं. वहीं, कतार में खड़े एक युवक ने बताया कि 8 अप्रैल के दिन उनका भोपाल का टिकट था. वो उसे रद्द कराने पहुंचे हैं. बता दें कि सोमवार के दिन सुबह 10 बजे जैसे ही टिकट काउंटर खोला गया तो महज 2 घंटे के अंदर 100 की संख्या में टिकटें रद्द की गई.

Last Updated : May 26, 2020, 7:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.