पटना: राजधानी पटना में मौसम का मिजाज बदल गया है. तेज आंधी के साथ तेज बारिश भी शुरू हुई. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया था कि एक-दो दिन में राज्य के सभी जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को पटना में सुबह से मौसम अच्छा था. लेकिन अचानक आसमान में बादल छाने के बाद तेज बारिश शुरू होने लगी. साथ ही बारिश के साथ आंधी भी चलने लगी.
हवा की रफ्तार कम होने के साथ ही बारिश की रफ्तार तेज हो गई. पटना सहित आसपास के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. फिलहाल मौसम विभाग ने संभावना जताया है कि अभी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की-हल्की बारिश होती रहेगी.
बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी
बता दें इससे पहले भी बारिश के कारण किसानोंम को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है. बेमौसम बरसात के कारण किसानों के फसल पहले ही बर्बाद हो रही थी कि अब एक बार फिर से बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ गई है.