पटना: प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर 3 सड़क दुर्घटनाएं हुई है. जिसमें पहली घटना में अनियंत्रित पिकअप वैन ने मोपेड में जोड़ दार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, दूसरी जगह ट्रक के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. तीसरी घटना बेगूसराय जिले की है, जहां बस ने छात्र और घोड़े को रौंद दिया.
पहली घटना
पटना के पालीगंज में दैनिक समाचार पत्र विक्रेता गौरी शंकर तिवारी और उनके साथ किसान चन्देश्वर पंडित अपने मोपेड से काम खत्म कर घर लौट रहे थे. तभी पालीगंज की तरफ से तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने मोपेड को जोड़दार टक्कर मार दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पीछा कर पिकअप को जप्त कर लिया. लेकिन चालक फरार हो गया. ग्रामीणों ने दोनों को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर ने गौरी शंकर तिवारी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, चन्देश्वर का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दूसरी घटना
बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 31 जानीपुर ढाला के पास घर जा रहे एक साइकिल सवार छात्र को बस ने कुचल डाला. जिससे छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मौत के बाद गुस्साए लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की. मिली जानकारी के अनुसार छात्र डंडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटेहरी गांव का रहने वाले शशि भूषण शर्मा पुत्र अभिषेक के रूप में की गई है.
तीसरी घटना
भागलपुर जिले में ट्रक से धक्का लगने से मनोज यादव नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां मौजूद लोगों ने घायल मनोज यादव को पास के ग्लोकल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां लोगों के आग्रह के बावजूद अस्पताल प्रबंधक की ओर से इलाज नहीं किया गया. जिस कारण उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की. घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया.