पटना: राजधानी में एक और नया सीएनजी स्टेशन खुल गया है. बुधवार को राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सोनाली पेट्रोल पंप पर एक नया सीएनजी स्टेशन काम करने लगा. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस सीएनजी स्टेशन के शुरू होने से ऑटो चालकों को बड़ी राहत मिलेगी.
राजधानी में सीएनजी गैस लेने के लिए ऑटो चालकों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े और आसानी से सीएनजी मिल जाए. इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कई जगहों पर अधिक से अधिक सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे. इसके लिए दिसंबर महीने तक सीएससी, जीएस पेट्रोल पंप नौबतपुर और नवनीत पेट्रोल पंप सगुना मोड़ में भी सीएनजी स्टेशन खोलने का निर्देश दिया गया है.
3 और जगहों पर खुलेंगे नए सीएनजी स्टेशन
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मार्च 2020 तक 3 और जगहों पर नए सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे. जिसमें ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सोनाली पेट्रोल पंप सीएनजी स्टेशन के लिए फिलहाल ऑफलाइन यानी ट्रक के जरिए सीएनजी की सप्लाई होगी. बाद में यहां ऑनलाइन पाइप के माध्यम से सीएनजी सप्लाई होगी. बताया जाता है कि पटना शहर में 2 सीएनजी स्टेशन पहले से काम कर रहा है. जहां हर दिन लगभग 8000 किलो सीएनजी की बिक्री होती है.
डीजल से चलने वाले वाहनों पर लगेगी रोक
डीजल से राज्य सरकार ने 31 जनवरी 2021 से पटना नगर निगम और 31 मार्च 2021 से दानापुर नगर परिषद क्षेत्र में डीजल से चलने वाले टेंपू के परिचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. इसकी जगह सीएनजी और बैटरी चालित वाहनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. मार्च 2020 तक संजीव यातायात दीघा, रघुनाथ पेट्रोल पंप बेली रोड और पाम ट्री पटना जंक्शन पर सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे.