पटना: विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल को एक और बड़ा झटका लगने वाला है. जानकारी मुताबिक, पार्टी के तीन विधायक जदयू में शामिल होंगे. गुरुवार को तीनों जदयू का हाथ थाम लेंगे.
जदयू में शामिल होने वाले विधायकों में चंद्रिका राय, जयवर्धन यादव और पूर्व विधायक फराज फातमी हैं. कल ये तीनों जदयू की सदस्यता लेंगे.
लालू के समधी छोड़ देंगे राजद
- पालीगंज से आरजेडी विधायक जयवर्धन यादव जो रामलखन सिंह यादव के पोते हैं. वो कल जदयू की सदस्यता लेंगे.
- इसके साथ ही लालू यादव के समधी और पूर्व सीएम दरोगा राय के बेटे चंद्रिका राय अब राजद का साथ छोड़ जदयू से सियासी पारी शुरू करेंगे.
- आरजेडी से निकाले गए दरभंगा की केवटी विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक फराज फातमी अब जदयू में शामिल होंगे.
*
-
चुनाव आते ही शुरू होता है नेताओं के दलबदल का सिलसिला, बिहार में वर्षों से चला आ रहा ये किस्साhttps://t.co/O4dniByFSY
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">चुनाव आते ही शुरू होता है नेताओं के दलबदल का सिलसिला, बिहार में वर्षों से चला आ रहा ये किस्साhttps://t.co/O4dniByFSY
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 19, 2020चुनाव आते ही शुरू होता है नेताओं के दलबदल का सिलसिला, बिहार में वर्षों से चला आ रहा ये किस्साhttps://t.co/O4dniByFSY
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 19, 2020
जयवर्धन यादव नया नाम
आरजेडी से निष्कासित फराज फातमी सोमवार को दिल्ली में थे. लिहाजा, वे महेश्वर यादव, प्रेमा चौधरी और अशोक कुशवाहा के साथ जदयू की सदस्यता नहीं ले सके. चंद्रिका राय लंबे समय से पारिवारिक अनबन के चलते आरजेडी से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में वे जदयू में शामिल हो रहे हैं. इसपर ज्यादा आश्चर्य करने वाली बात नहीं है. लेकिन दलबदल के जारी हुए खेल में जयवर्धन यादव नया नाम है और यह आरजेडी के लिए एक झटका है.