पटना: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन कुख्यात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की खबर मिली थी. जिसके बाद पटना पुलिस और मणिपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की.
मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि मणिपुर पुलिस को इस क्षेत्र में तीन कुख्यात उग्रवादियों को होने की खबर मिली थी. इसके बाद मणिपुर पुलिस और पटना पुलिस ने गुरुवार रात को संयुक्त कार्रवाई करते हुए सपना कनगली पॉल, रौशन सिंह और वाही थावा नाम के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार उग्रवादियों पर कई मामले दर्ज
इंफाल में गिरफ्तार तीनों उग्रवादियों पर उग्रवाद के कई मामले दर्ज हैं. इन उग्रवादियों के पटना में छुपे होने की मणिपुर पुलिस को कई महीनों से सूचना थी. इसके बाद मणिपुर पुलिस कई दिनों से पटना कैंप कर रही थी. गिरफ्तार उग्रवादियों की निशानदेही पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.