ETV Bharat / state

चोरों ने पिकअप गाड़ी का लॉक तोड़ उड़ाये तीन लाख, पुलिस कर रही छानबीन - bihar crime

पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र स्थित बिक्रम बाजार के पास पिकअप गाड़ी से तीन लाख रुपया लेकर चोर फरार हो गया. पीड़ित के शिकायत के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है.

छानबीन करती पुलिस
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 11:27 PM IST

पटना: राजधानी के आस-पास चोरी की घटनाएं सरेआम हो रही है. ऐसी ही घटना रविवार दोपहर दो बजे पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र स्थित बिक्रम बाजार में हुई. मन्टू कुमार अपने पिकअप चालक के साथ खाना खा रहे थे. खाना खाकर जब वह अपने पिकअप में लौटे तो देखा कि गाड़ी के गेट का लॉक टूटा हुआ है. साथ ही तीन लाख रुपये से भरा बैग गायब है. मन्टू कुमार ने चोरी की शिकायत बिहटा थाने में की है.

पीड़ित व्यापारी का बयान

पुलिस ने क्या कहा?
मन्टू कुमार के शिकायत के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की. बिक्रम अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने बताया कि अभी तक के अनुसंधान में घटना संदिग्ध दिखाई पड़ती है. लेकिन, हम कारोबारी के बयान पर गम्भीरता से जांच कर रहे हैं.

क्या करते है मन्टू?
आपको बता दें कि मन्टू कुमार एक बर्तन कारोबारी हैं. नवादा में उनकी बर्तन की दुकान है. वह बिहटा से बर्तन की खरीद-बिक्री करते हैं. बर्तन खरीदने के लिए ही वे तीन लाख रुपये लेकर जा रहे थे.

पटना: राजधानी के आस-पास चोरी की घटनाएं सरेआम हो रही है. ऐसी ही घटना रविवार दोपहर दो बजे पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र स्थित बिक्रम बाजार में हुई. मन्टू कुमार अपने पिकअप चालक के साथ खाना खा रहे थे. खाना खाकर जब वह अपने पिकअप में लौटे तो देखा कि गाड़ी के गेट का लॉक टूटा हुआ है. साथ ही तीन लाख रुपये से भरा बैग गायब है. मन्टू कुमार ने चोरी की शिकायत बिहटा थाने में की है.

पीड़ित व्यापारी का बयान

पुलिस ने क्या कहा?
मन्टू कुमार के शिकायत के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की. बिक्रम अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने बताया कि अभी तक के अनुसंधान में घटना संदिग्ध दिखाई पड़ती है. लेकिन, हम कारोबारी के बयान पर गम्भीरता से जांच कर रहे हैं.

क्या करते है मन्टू?
आपको बता दें कि मन्टू कुमार एक बर्तन कारोबारी हैं. नवादा में उनकी बर्तन की दुकान है. वह बिहटा से बर्तन की खरीद-बिक्री करते हैं. बर्तन खरीदने के लिए ही वे तीन लाख रुपये लेकर जा रहे थे.

Intro:बिक्रम
पिकप गाड़ी में बैग में रखे 3 लाख रुपया उच्चका चोर लेकर फरार होगया ।
पीड़ित नवादा में बर्तन का करता है कारोबार ,बिहटा थाना के परेव से पीतल के बर्तन खरीदने जा रहा था ।
बिक्रम बाजार में पिकप खड़ी कर होटल में खाना खाने के दौरान रुपया लेकर चोर फरार हो गया ।


Body:पटना के सटे बिक्रम में बेलगाम अपराधी पुलिस को लगातार चुनोवती देकर घटना को अंजाम दे रहा है ।
ताजा मामला आज रविवार दोपहर 2 बजे की है नवादा के बर्तन कारोबारी मन्टू कुमार अपने पिकप से चालक के साथ बिहटा थाना क्षेत्र के परेव जा रहा था की इसी बीच खाना खाने के लिए बिक्रम बाजार पतुत टेम्पो स्टैंड के पास बिक्रम में पिकप खड़ी कर होटल में खाना के लिए चल गया ,वही घात लगा कर बैठे असमाजिक तत्वों ने पिकप का गेट खोल कर बैग लेकर फरार हो गया ,जब होटल से खाना खाकर चालक कारोबारी लोटे तो पिकप का गेट खुआ देख भयभीत हो गया देखा तो गाड़ी में बैग नही था ,बगल की दुकानदारो से पूछताछ के बाद भागे बिक्रम थाना पहुँचा ,जहाँ घटना की जानकारी पुलिस को दिया ,पीड़ित मन्टू कुमार के शिकायत के बाद पुलिस ने मौके बारदात पहुँच कर घटना के बारे में लोगो से पूछताछ किया वही पुलिस ने बताया की अभी तक कि अनुशंधान में घटना संदिग्ध लगता है लेकिन गहराई से कारोबारियो के बयान पर गम्भीरता से जांच कर उचित करवाई किया जायेगा ,बर्तन कारोबारी मन्टू कुमार ने बताया की हम बिहटा का परेव जो पीतल की बर्तन निर्माण में जानी जाती है हम वही से बहुत पहले से बर्तन खरीद का कारोबार करते रहे है ।


Conclusion:बिक्रम अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने बताया कि पीड़ित के शिकायत पर पिकप वाहन से 3 लाख रुपया गायब होने की घटनास्थल पर पहुँच कर गहन छानबीन किया अगलबगल की दुकानदारो से पूछताछ किया लेकिन कोई ठोस जानकारी नही मिल पाया ,वही पीड़ित कारोबारी मन्टू कुमार के आवेदन पर पुलिस अनुसंधान में जुटी है ,इस घटना में जो संलिप्त पाए जायेगे तो उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
बाइट
1 पीड़ित बर्तन दुकानदार (मन्टू कुमार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.