पटना: राजधानी के आस-पास चोरी की घटनाएं सरेआम हो रही है. ऐसी ही घटना रविवार दोपहर दो बजे पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र स्थित बिक्रम बाजार में हुई. मन्टू कुमार अपने पिकअप चालक के साथ खाना खा रहे थे. खाना खाकर जब वह अपने पिकअप में लौटे तो देखा कि गाड़ी के गेट का लॉक टूटा हुआ है. साथ ही तीन लाख रुपये से भरा बैग गायब है. मन्टू कुमार ने चोरी की शिकायत बिहटा थाने में की है.
पुलिस ने क्या कहा?
मन्टू कुमार के शिकायत के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की. बिक्रम अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने बताया कि अभी तक के अनुसंधान में घटना संदिग्ध दिखाई पड़ती है. लेकिन, हम कारोबारी के बयान पर गम्भीरता से जांच कर रहे हैं.
क्या करते है मन्टू?
आपको बता दें कि मन्टू कुमार एक बर्तन कारोबारी हैं. नवादा में उनकी बर्तन की दुकान है. वह बिहटा से बर्तन की खरीद-बिक्री करते हैं. बर्तन खरीदने के लिए ही वे तीन लाख रुपये लेकर जा रहे थे.