ETV Bharat / state

दानापुर मैरिज हॉल से शादी के दौरान तीन लाख के जेवर चोरी - Danapur Crime News

दानापुर में चोरी (Theft In Danapur) का एक मामला सामने आया है. यहां एक मैरिज हॉल से शादी के दौरान तीन लाख के जेवर से भरा बैग चोरी हो गया. मामले की शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाने में की है. इधर, मैरिज हॉल के संचालक ने जेवरी चोरी होने की बात से इंकार किया है.

दानापुर मैरिज हॉल से तीन लाख के जेवरात की चोरी
दानापुर मैरिज हॉल से तीन लाख के जेवरात की चोरी
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 6:09 PM IST

पटना(दानापुर): पटना से सटे दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई है. बीती रात यहां अभियंता नगर के राज दरबार मैरिज हॉल से तीन लाख के जेवर चोरी (Jewelry Stolen From Marriage Hall In Danapur) हो गए. यह घटना उस समय घटी जब हॉल में शादी समारोह का आयोजन चल रहा था. पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की है. जिसके अनुसार मैरिज हॉल में शादी को लेकर काफी भीड़ थी. इसी दौरान किसी ने जेवर से भरे बैग पर हाथ साफ कर लिया.

यह भी पढ़ें: आरा में बैंककर्मी के घर से 20 लाख के जेवर और नकदी चुरा ले गए चोर

कुर्सी पर रखा था जेवर से भरा बैग: जानकारी के मुताबिक अभियंता नगर के राज दरबार मैरिज हॉल से बीती सोमवार रात शादी समारोह चल रही थी. शादी कालीकेत नगर के रहने वाले किरण सिंह के पोता की हो रही थी. इस दौरान चोर जेवर से भरा बैग लेकर चंपत हो गए. पीड़ित परिवार ने लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत की है. थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया कि शादी समारोह में सभी लोग व्यस्त थे. गहना से भरा बैग कुर्सी पर रखा हुआ था. कुछ देर बाद बैग कुर्सी से गायब था.

यह भी पढ़ें: VIDEO: पटना के मसौढ़ी में एक ही रात तीन बाइक की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

चोरी की घटना से संचालक का इंकार: पीड़िता किरण देवी ने बताया कि बैग में करीब तीन लाख के जेवर थे. शादी के दौरान ही बैग चोरी हुआ है. लेकिन मैरिज हॉल के संचालक अजय कुमार ने चोरी की घटना से इंकार करते हुए कहा कि वे लोग शादी के बाद हंसते-गाते हुए निकले हैं. जेवर की चोरी की बात गलत बोल रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पटना(दानापुर): पटना से सटे दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई है. बीती रात यहां अभियंता नगर के राज दरबार मैरिज हॉल से तीन लाख के जेवर चोरी (Jewelry Stolen From Marriage Hall In Danapur) हो गए. यह घटना उस समय घटी जब हॉल में शादी समारोह का आयोजन चल रहा था. पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की है. जिसके अनुसार मैरिज हॉल में शादी को लेकर काफी भीड़ थी. इसी दौरान किसी ने जेवर से भरे बैग पर हाथ साफ कर लिया.

यह भी पढ़ें: आरा में बैंककर्मी के घर से 20 लाख के जेवर और नकदी चुरा ले गए चोर

कुर्सी पर रखा था जेवर से भरा बैग: जानकारी के मुताबिक अभियंता नगर के राज दरबार मैरिज हॉल से बीती सोमवार रात शादी समारोह चल रही थी. शादी कालीकेत नगर के रहने वाले किरण सिंह के पोता की हो रही थी. इस दौरान चोर जेवर से भरा बैग लेकर चंपत हो गए. पीड़ित परिवार ने लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत की है. थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया कि शादी समारोह में सभी लोग व्यस्त थे. गहना से भरा बैग कुर्सी पर रखा हुआ था. कुछ देर बाद बैग कुर्सी से गायब था.

यह भी पढ़ें: VIDEO: पटना के मसौढ़ी में एक ही रात तीन बाइक की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

चोरी की घटना से संचालक का इंकार: पीड़िता किरण देवी ने बताया कि बैग में करीब तीन लाख के जेवर थे. शादी के दौरान ही बैग चोरी हुआ है. लेकिन मैरिज हॉल के संचालक अजय कुमार ने चोरी की घटना से इंकार करते हुए कहा कि वे लोग शादी के बाद हंसते-गाते हुए निकले हैं. जेवर की चोरी की बात गलत बोल रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.