पटना: राजधानी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पटना पुलिस ने विभिन्न इलाकों में महंगी गाड़ियों में बैठकर ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि तीनों अपराधी को पीरबहोर थाना क्षेत्र के बीएन कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 26 पैकेट में पांच-पांच सौ ग्राम कुल 9 किलो 800 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किए गए हैं. इसकी बाजार में आनुामिक मूल्य 4 करोड़ आंकी गयी है. इसके साथ चार मोबाइल बरामद किया गया है.
बीएन कॉलेज के पास से गिरफ्तार
डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह 4:00 बजे पटना के कारगिल चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन को पुलिस ने रुकने का इशारा किया था. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा रुकने को कहता देख गाड़ी में बैठे ड्राइवर ने गाड़ी की गति और तेज कर दी. जिसके बाद मौके पर मौजूद गश्ती दल ने उस गाड़ी का पीछा कर बीएन कॉलेज के पास उसे रोका और गाड़ी में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
भाभी जी गिरोह के हैं सदस्य
डीएसपी ने बताया कि कुछ महीने पहले पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर की सप्लाई करने वाली एक भाभी जी को पुलिस ने धर दबोचा था. यह तीनों भी उसी गिरोह के सदस्य हैं. हालांकि मुख्य सरगना पुलिस की पहुंच से दूर है. गिरफ्तार अपराधियों का नाम सूरज ,जितेंद्र और राजकुमार ठाकुर है. यह तीनों उसी माफिया के लिए कूरियर बॉय का काम किया करते थे. इनका काम महंगी गाड़ी से घूम-घूम कर विभिन्न इलाके में मौजूद नशे के सप्लायर तक ब्राउन शुगर पहुंचाना था.
ये भी पढ़ें: पटना: पीपा पुल फिर से शुरू, बरकरार है कई खामियां
पटना सिटी इलाके में पहुंचाने वाले थे ब्राउन शुगर
डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी पूरी खेप सब्जीबाग से लेकर पटना सिटी इलाके के नशे से जुड़े कारोबारियों तक पहुंचाने वाले थे. उससे पहले ही इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस पूरे मामले का मुख्य सरगना भी पुलिस की गिरफ्त में होगा.