ETV Bharat / state

अंबेडकर हॉस्टल के लड़कों ने लड़की को छेड़ा तो निकाली रायफल, फायरिंग केस में 3 गिरफ्तार: SSP - etv bharat news

पटना के अंबेडकर हॉस्टल में फायरिंग (Firing In Patna) और झड़प मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पटना एसएसपी ने पूरे मामले के पीछे का कारण भी स्पष्ट किया है. गंभीर रूप से जख्मी छात्रों से सुशील मोदी मिलने पीएमसीएच पहुंचे. पढ़ें..

Arrest in Ambedkar Hostel firing case in patna
Arrest in Ambedkar Hostel firing case in patna
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 6:27 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 7:00 PM IST

पटना: राजधानी के अंबेडकर हॉस्टल में छात्रों और स्थानीयों के बीच मारपीट और गोलीबारी (Firing At Ambedkar Hostel In Patna) के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest in Ambedkar Hostel firing case) है. एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने की तीन लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि भी कर दी है. घटना में बुरी तरह से घायल तीन छात्रों का अस्पताल में इलाज जारी है. राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने अस्पताल पहुंचकर घायल छात्रों का हाल जाना.

पढ़ें- पटना के अंबेडकर हॉस्टल में गोलीबारी, 3 छात्र और 4 स्थानीय लोग घायल

SSP ने बताया घटना का कारण: मामले में पुलिस ने अनिल कुमार, सन्नी कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अनिल कुमार ने जानकारी दी है कि उनकी लड़की के साथ हॉस्टल के कुछ छात्रों ने छेड़खानी की थी. जब इस मामले में उनके भतीजे ने हॉस्टल के लड़कों से पूछताछ शुरू की तो मौके पर मौजूद हॉस्टल में रहने वाले कुछ युवकों ने उनके भतीजे के साथ मारपीट शुरू कर दी. भतीजे को मारते पीटते अम्बेडकर हॉस्टल कैम्पस के अंदर ले जाने लगे. इसी को देखते हुए उन्होंने अपनी लायसेंसी रायफल से फायर कर उसकी जान बचाई है.

"अनिल कुमार ने बताया है कि उनकी लड़की के साथ हॉस्टल के कुछ लड़के छेड़छाड़ कर रहे थे. उनके भतीजे ने लड़कों को जब टोका तो हॉस्टल के लड़कों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. लड़के अनिल के भतीजे को खींचते हुए हॉस्टल के अंदर ले जा रहे थे. इसलिए अनिल को अपनी लाइसेंसी रायफल से फायरिंग करनी पड़ी."- मानव जीत सिंह ढिल्लों, एसएसपी

दोनों ओर से चले ईंट पत्थरः दरअसल रविवार की देर रात किसी बात को लेकर अंबेडकर छात्रावास और सुल्तानगंज इलाके के लोग आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों ओर से ईंट पत्थर चलने लगे. उसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग भी की. घटना में अंबेडकर छात्रावास के 3 छात्र इस गोलीबारी में घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची सुल्तानगंज थाना पुलिस ने सबसे पहले दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने का प्रयास किया और उसके बाद मामले की जांच में जुट गई.

घायल छात्र पीएमसीएच में भर्तीः इस घटना में घायल छात्रों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. वहीं, एक महिला समेत अन्य तीन स्थानीय घायलों को पटनासिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों के साथ छात्रों की झड़प हुई थी, जिसके बाद लोगों ने हॉस्टल में घुसकर फायरिंग की और दोनों तरफ से ईंट पत्थर भी चले.


पटना: राजधानी के अंबेडकर हॉस्टल में छात्रों और स्थानीयों के बीच मारपीट और गोलीबारी (Firing At Ambedkar Hostel In Patna) के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest in Ambedkar Hostel firing case) है. एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने की तीन लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि भी कर दी है. घटना में बुरी तरह से घायल तीन छात्रों का अस्पताल में इलाज जारी है. राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने अस्पताल पहुंचकर घायल छात्रों का हाल जाना.

पढ़ें- पटना के अंबेडकर हॉस्टल में गोलीबारी, 3 छात्र और 4 स्थानीय लोग घायल

SSP ने बताया घटना का कारण: मामले में पुलिस ने अनिल कुमार, सन्नी कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अनिल कुमार ने जानकारी दी है कि उनकी लड़की के साथ हॉस्टल के कुछ छात्रों ने छेड़खानी की थी. जब इस मामले में उनके भतीजे ने हॉस्टल के लड़कों से पूछताछ शुरू की तो मौके पर मौजूद हॉस्टल में रहने वाले कुछ युवकों ने उनके भतीजे के साथ मारपीट शुरू कर दी. भतीजे को मारते पीटते अम्बेडकर हॉस्टल कैम्पस के अंदर ले जाने लगे. इसी को देखते हुए उन्होंने अपनी लायसेंसी रायफल से फायर कर उसकी जान बचाई है.

"अनिल कुमार ने बताया है कि उनकी लड़की के साथ हॉस्टल के कुछ लड़के छेड़छाड़ कर रहे थे. उनके भतीजे ने लड़कों को जब टोका तो हॉस्टल के लड़कों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. लड़के अनिल के भतीजे को खींचते हुए हॉस्टल के अंदर ले जा रहे थे. इसलिए अनिल को अपनी लाइसेंसी रायफल से फायरिंग करनी पड़ी."- मानव जीत सिंह ढिल्लों, एसएसपी

दोनों ओर से चले ईंट पत्थरः दरअसल रविवार की देर रात किसी बात को लेकर अंबेडकर छात्रावास और सुल्तानगंज इलाके के लोग आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों ओर से ईंट पत्थर चलने लगे. उसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग भी की. घटना में अंबेडकर छात्रावास के 3 छात्र इस गोलीबारी में घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची सुल्तानगंज थाना पुलिस ने सबसे पहले दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने का प्रयास किया और उसके बाद मामले की जांच में जुट गई.

घायल छात्र पीएमसीएच में भर्तीः इस घटना में घायल छात्रों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. वहीं, एक महिला समेत अन्य तीन स्थानीय घायलों को पटनासिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों के साथ छात्रों की झड़प हुई थी, जिसके बाद लोगों ने हॉस्टल में घुसकर फायरिंग की और दोनों तरफ से ईंट पत्थर भी चले.


Last Updated : Sep 19, 2022, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.