पटना: आरपीएफ इन दिनों पटना जंक्शन पर प्लेटफार्म और ट्रेनों में सघन जांच अभियान चला रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पटना जंक्शन पर आपीएफ ने जांच अभियान के दौरान एक किलो सोना के साथ दो युवक को गिरफ्तार (Two Youths Arrested With One kg of Gold) किया. वहीं एक अन्य युवक को आरपीएफ ने तीस लाख रुपय कैस के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल गिरफ्तार तीनों युवक से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया के सब रजिस्ट्रार अमलेश प्रसाद सिंह के ठिकानों निगरानी का छापा, 24 लाख कैश, 1 KG सोना बरामद
एक किलो सोना के साथ दो गिरफ्तार: पटना जंक्शन पर डीआरआई और आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को गाड़ी संख्या 12303 के एक कोच से दो युवकों को 1 किलो सोना के साथ गिरफ्तार किया. दोनों युवक पटना सिटी के गुरहट्टा का रहने वाले है. गिरफ्तार युवक का नाम राजा कुमार और सुनील कुमार बताया जा रहा है. बरामद सोने का बाजार मूल्य करीब 55 लाख रुपये बताया गया है.
जांच अभियान के दौरान मिली सफलता: पटना की डीआरआईआई की टीम ने आरपीएफ से मिली जानकारी के आधार पर जांच अभियान चलाया. जिसके बाद दो तस्करों को सोने की बिस्किट के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार दोनों युवक ट्रेनों से सोना लेकर जा रहे थे. गिरफ्तार दोनों युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.
तीस लाख रुपये कैस के साथ एक गिरफ्तार: आरपीएफ की टीम ने प्लेटफार्म नंबर एक पर टहल रहे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पूछताछ की. इस दौरान युवक भागने लगा. जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने उसे धर दबोचा. तलाशी के दौरान युवक के बैग से भारी मात्रा में नोट बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक का नाम पंकज कुमार बताया जा रहा है. जो गया जिला थाना गुरारू का बताया जा रहा है.
इनकम टैक्स विभाग को दी गई जानकारी: रुपये बरामद होने के बाद आरपीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर पोस्ट पर ले आई. जहां पूछताछ में उसने पैसों के बारे में कोई भी अधिकार पत्र नहीं दिखाया. जिसके बाद आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार सिंह के द्वारा इनकम टैक्स विभाग को सूचना दिया गया. सूचना मिलने के बाद इनकम टैक्स विभाग की टीम मशीन से नोटों की गिनती कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP