पटनाः बिहार के पटना में गोलीबारी (Fring In patna) मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवबीर, अंधेश्वर राय व मनीष के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि 26 जनवरी को दो पक्षों में जमीन विवाद में फायरिंग और मारपीट की घटना हुई थी. इस घटना में दो लोग जख्मी हो गए थे. दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया था. इसी के तहत छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Purnea Crime News : झाड़ियों में मिला युवक का गला रेता हुआ शव, पहचान नहीं
26 जनवरी हुई थी मारपीटः पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी में शुक्रवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. मिथिला प्रसाद सिंह व विजय कुमार के बीच गोलीबारी भी हुई थी. मारपीट की घटना में दो जख्मी हो गए थे. दोनों ओर से नामजद मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जख्मी मनीष कुमार व दूसरे पक्ष के देवबीर सिंह को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दहशत फैलाने के लिए फायरिंगः दर्ज प्राथमिकी में मौसमी कुमारी ने बताया है कि शुक्रवार को विजय कुमार की पत्नी बेबी देवी ने अपने मायके से परिवार को बुलाकर मेरे घर में घुसकर मुझे और मेरे भाई मनीष को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिसमें जसबीर सिंह, जयबीर सिंह, देवबीर सिंह ब्यापुर मनेर, अंशु कुमार, बंटी कुमार, मद्येश्वर राय खासपुर मनेर समेत पंद्रह अज्ञात लोगों ने हथियार से लैस होकर मेरे घर में घुसकर मारपीट करने लगे. मेरे भाई मनीष को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जब गांव के लोगों जुटे तो फायरिंग करते हुए फरार हो गए. दोनों ओर से प्राथमिकी दर्जः देवबीर सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मेरी बहन बेबी देवी के घर में घुसकर लूटपाट व तोड़फोड़ करने लगे. जब मैं इसका विरोध किया तो नीतीश कुमार, मनीष कुमार व अजय कुमार ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. गले से सोने के चेन छीनने का आरोप लगाया है. इस घटना में दोनों ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
"जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. दोनों ओर से नामजद मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी." -सम्राट दीपक, पटना शाहपुर थानाध्यक्ष