ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

धमकी भरे कॉल के बाद एयरपोर्ट प्रशासन काफी सतर्क हो गया है और पूरे एयरपोर्ट परिसर को अलर्ट मोड पर रखा है. एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई. वहीं, सचिवालय थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 11:01 AM IST

पटना: अपराधियों ने पटना एयरपोर्ट को एक बार फिर से उड़ाने की धमकी दी है. यह धमकी एयरपोर्ट टर्मिनल के लैंडलाइन नंबर पर कॉल करके दी गई है. धमकी भरे कॉल के बाद एयरपोर्ट प्रशासन काफी सतर्क हो गया और पूरे एयरपोर्ट परिसर को अलर्ट मोड पर रखा है.

धमकी भरे कॉल के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने देर रात हवाई अड्डे के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. एटीएस की टीम भी पटना एयरपोर्ट पहुंची और इसके साथ ही डॉग और बम स्क्वायड की टीम ने एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच की. वहीं, पटना एयरपोर्ट के कार्गो एरिया और एयरपोर्ट पार्किंग की भी विशेष सुरक्षा जांच देर रात तक की गई. वहीं, इस कॉल के बाद स्थानीय प्रशासन भी काफी चौकन्ना हो गया है. जाने वाले यात्रियों के साथ-साथ आने वाले लोगों के सामानों की भी जांच की जा रही है. साथ ही एयरपोर्ट परिसर में कई चेक पोस्ट बनाकर सघन चेकिंग की जा रही है.

etv bharat
धमकी भरे कॉल के बाद प्रशासन सतर्क

अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

दरअसल धमकी देने वाले शख्स ने कॉल करके यह कहा था कि मैं कोलकाता से बोल रहा हूं. बहुत जल्द ही पटना एयरपोर्ट को बम लगाकर उड़ा दिया जाएगा. धमकी भरे कॉल के बाद उस नंबर के डिटेल को खंगाला गया तो वह नंबर किसी सिद्धार्थ शर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है. वहीं, इस घटना के बाद पटना के सचिवालय थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ धमकी देने का एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. एफआईआर में बताया गया है कि पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर के पास शाम से ही संदिग्ध कॉल आ रहे थे. कॉल करने वाला शख्स पटना एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा से जुड़ी जानकारी लेना चाहता था. हालांकि कॉल करने वाले ने अपने आप को कभी सीआईएसएफ के हेड क्वार्टर से तो कभी किसी और संगठन का अध्यक्ष बता रहा था.

etv bharat
एयरपोर्ट पर जांच करती पुलिस

कुछ महीने पहले भी दी गई थी धमकी

आपको बतातें चलें कि अभी कुछ महीने पहले ही पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी किसी ने कॉल करके दी थी. हालांकि उस वक्त धमकी देने वाले नंबर की जब जांच की गई तो वह पटना का ही निकला. पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो पता चला कि किसी अन्य व्यक्ति ने उसके नंबर से यह धमकी दी थी.

जानकारी देते संवाददाता नीरज त्रिपाठी

सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन भी सतर्क

एयरपोर्ट के सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने भी मुख्य सड़क पर चेकिंग की व्यवस्था की है. यात्रियों के सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट के अंदर घुसने वाले सभी वाहन को चेक किया जा रहा है.

पटना: अपराधियों ने पटना एयरपोर्ट को एक बार फिर से उड़ाने की धमकी दी है. यह धमकी एयरपोर्ट टर्मिनल के लैंडलाइन नंबर पर कॉल करके दी गई है. धमकी भरे कॉल के बाद एयरपोर्ट प्रशासन काफी सतर्क हो गया और पूरे एयरपोर्ट परिसर को अलर्ट मोड पर रखा है.

धमकी भरे कॉल के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने देर रात हवाई अड्डे के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. एटीएस की टीम भी पटना एयरपोर्ट पहुंची और इसके साथ ही डॉग और बम स्क्वायड की टीम ने एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच की. वहीं, पटना एयरपोर्ट के कार्गो एरिया और एयरपोर्ट पार्किंग की भी विशेष सुरक्षा जांच देर रात तक की गई. वहीं, इस कॉल के बाद स्थानीय प्रशासन भी काफी चौकन्ना हो गया है. जाने वाले यात्रियों के साथ-साथ आने वाले लोगों के सामानों की भी जांच की जा रही है. साथ ही एयरपोर्ट परिसर में कई चेक पोस्ट बनाकर सघन चेकिंग की जा रही है.

etv bharat
धमकी भरे कॉल के बाद प्रशासन सतर्क

अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

दरअसल धमकी देने वाले शख्स ने कॉल करके यह कहा था कि मैं कोलकाता से बोल रहा हूं. बहुत जल्द ही पटना एयरपोर्ट को बम लगाकर उड़ा दिया जाएगा. धमकी भरे कॉल के बाद उस नंबर के डिटेल को खंगाला गया तो वह नंबर किसी सिद्धार्थ शर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है. वहीं, इस घटना के बाद पटना के सचिवालय थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ धमकी देने का एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. एफआईआर में बताया गया है कि पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर के पास शाम से ही संदिग्ध कॉल आ रहे थे. कॉल करने वाला शख्स पटना एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा से जुड़ी जानकारी लेना चाहता था. हालांकि कॉल करने वाले ने अपने आप को कभी सीआईएसएफ के हेड क्वार्टर से तो कभी किसी और संगठन का अध्यक्ष बता रहा था.

etv bharat
एयरपोर्ट पर जांच करती पुलिस

कुछ महीने पहले भी दी गई थी धमकी

आपको बतातें चलें कि अभी कुछ महीने पहले ही पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी किसी ने कॉल करके दी थी. हालांकि उस वक्त धमकी देने वाले नंबर की जब जांच की गई तो वह पटना का ही निकला. पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो पता चला कि किसी अन्य व्यक्ति ने उसके नंबर से यह धमकी दी थी.

जानकारी देते संवाददाता नीरज त्रिपाठी

सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन भी सतर्क

एयरपोर्ट के सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने भी मुख्य सड़क पर चेकिंग की व्यवस्था की है. यात्रियों के सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट के अंदर घुसने वाले सभी वाहन को चेक किया जा रहा है.

Intro:रविवार की रात पटना एयरपोर्ट को एक बार फिर से उड़ाने की धमकी मिली है , एयरपोर्ट टर्मिनल के लैंडलाइन नंबर पर धमकी भरा कॉल करके यह धमकी दी गई है धमकी भरे कॉल के बाद एयरपोर्ट प्रशासन काफी सतर्क हो गया है और पूरे एयरपोर्ट परिसर को अलर्ट मोड पर रखा गया है ....


Body:धमकी वाले कॉल के बाद देर रात पटना के हवाई अड्डे के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई , एटीएस की टीम भी पटना एयरपोर्ट पहुंची और इसके साथ ही डॉग और बम स्क्वायड की टीम ने एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की सुरक्षा जांच की....


पटना एयरपोर्ट के कार्गो एरिया और एयरपोर्ट पार्किंग की विशेष सुरक्षा जांच भी देर रात की गई , दरसल धमकी देने वाले शख्स ने कॉल करके यह कहा था कि मैं कोलकाता से बोल रहा हूं और बहुत जल्द ही पटना एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा जिस नंबर से कॉल आया था वह नंबर किसी सिद्धार्थ शर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड बता रहा है...


Conclusion:वही घटना के बाद पटना के सचिवालय थाने में अज्ञात के खिलाफ धमकी देने का एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है , दर्ज f.i.r. में बताया गया है की पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर के पास शाम से ही संदिग्ध कॉल आ रहे थे , कॉल करने वाला शख्स पटना एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा से जुड़ी जानकारी लेना चाहता था हालांकि कॉल करने वाले ने अपने आप को सीआईएसएफ के हेड क्वार्टर तो कभी किसी संगठन का अध्यक्ष बताया और देर शाम पटना एयरपोर्ट के लैंडलाइन नंबर पर धमकी भरे कॉल आने लगे आपको बताते चलें एयरपोर्ट का ब्योरा लेने वाला कॉल दूसरे नंबर पर आ रहा था जबकि धमकी भरा कॉल पटना एयरपोर्ट के लैंडलाइन नंबर पर आया


आपको बताते चले कि अभी कुछ महीने पहले ही पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी किसी ने कॉल करके दी थी हालांकि उस वक्त धमकी देने वाले नंबर कि जब जांच की गई तो वह पटना का ही निकला पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो पता चला कि किसी अन्य के नंबर से दूसरे व्यक्ति ने यह धमकी दी थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.