पटना: फर्जी लाइसेंस को रोकने के लिए बिहार सरकार का परिवहन विभाग कड़ा कदम उठाने जा रहा है. पटना और औरंगाबाद की तर्ज पर अब पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा, सारण और गया में कैमरे और अत्याधुनिक तकनीक से लैस ट्रैक पर ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा. परिवहन विभाग के इस निर्णय का उद्देश्य सही लोगों को बिना किसी परेशानी के ड्राइविंग लाइसेंस बनाना है.
टेस्टिंग ट्रैक का ऑटोमेशन: परिवहन विभाग ने निर्णय लिया है कि इसके लिए पूर्व से बने टेस्टिंग ट्रैक का ऑटोमेशन होगा. यह कार्य परिवहन विभाग द्वारा मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीएसआर फंड से कराया जाएगा. इन जिलों में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का ऑटोमेशन के लिए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और परिवहन विभाग के बीच मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (एमओए) किया गया है.
सुरक्षित यातायात में मिलेगी मदद: परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि भारत की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की सड़क सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और उनके राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की मैं सराहना करती हूं. ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के ऑटोमेशन किए जाने से न केवल सड़क पर कुशल और प्रशिक्षित ड्राइवरों को तैयार करने में सहायता मिलेगी, बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.
परिवहन विभाग, बिहार सरकार एवं मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के बीच ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के ओटोमेशन के लिए एमओए (समझौता ज्ञापन) हस्ताक्षर किया गया ।
— BiharTransportDept (@BiharTransport) December 18, 2024
अब कैमरे और अत्याधुनिक तकनीक से लैस ट्रैक पर होगा ड्राइविंग का टेस्ट@JduSheela @SanjayAgarw_IAS #BiharTransportDept pic.twitter.com/jlLUbhQKuv
कैमरे की निगरानी में ड्राइविंग टेस्ट: परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि लाइसेंस जारी करने से पूर्व कैमरे की निगरानी में अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से ड्राइविंग का टेस्ट लिया जाएगा. टेस्ट में पास होने के बाद आवेदकों का लाइसेंस निर्गत किया जाएगा. सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के ऑटोमेशन का निर्णय लिया गया है. इस प्रक्रिया के तहत कंप्यूटर प्रणाली से बिना मानव हस्तक्षेप स्वचालित रुप से टेस्टिंग का कार्य पूर्ण किया जाएगा.
"परिवहन विभाग एवं मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के बीच ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के ओटोमेशन के लिए एमओए (समझौता ज्ञापन) हस्ताक्षर किया गया. इसके लिए 5 जिलों में मारुति सुजुकी द्वारा सीएसआर के तहत ट्रैक का ऑटोमेशन किया जायेगा. अब कैमरे और अत्याधुनिक तकनीक से लैस ट्रैक पर ड्राइविंग का टेस्ट होगा."- संजय कुमार अग्रवाल, सचिव, परिवहन विभाग
ड्राइविंग कुशलता का होगा सही मूल्यांकन: परिवहन सचिव ने बताया कि अत्याधुनिक तकनीक आधारित ड्राइविंग टेस्टिंग किए जाने से ड्राइविंग क्षमता का सही मूल्यांकन हो सकेगा और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी. इसके माध्यम से ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया में मानवीय हस्तक्षेप कम होगा, जिससे निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सकेगी.
पटना-औरंगाबाद में अत्याधुनिक तकनीक से टेस्टिंग: राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार ने बताया कि कुशल वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत किया जा सके, इसके लिए पटना एवं औरंगाबाद में पूर्व से ही कैमरे और अत्याधुनिक तकनीक आधारित ड्राइविंग का टेस्ट लिया जा रहा है. इस के लिए पटना एवं औरंगाबाद में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का कार्य मारुति सुजुकी द्वारा किया गया था. इसकी सफलता के बाद भागलपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिया और सारण में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक को ऑटोमेटेड करने का निर्णय लिया गया है.
योग्य चालकों को ही मिल सकेगा लाइसेंस: वहीं, मारुति सुजुकी के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर राहुल भारती ने कहा कि हम बिहार सरकार का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने इस सड़क सुरक्षा परियोजना के लिए एक बार फिर से हम पर विश्वास जताया है. सड़क सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण पहलू चालक का कौशल और ट्रैफिक नियमों का ज्ञान है. हाई डेफिनिशन कैमरे और इंटीग्रेटेड आईटी सिस्टम से लैस ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक एक व्यापक प्रभावी और पारदर्शी परीक्षण प्रक्रिया है, जो यह सुनिश्चित करता है कि केवल योग्य चालकों को ही लाइसेंस दिया जाए.
ये भी पढ़ें: