पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर हर तरफ धूम मची हुई है. चार दिवसीय इस महापर्व का शनिवार को तीसरा दिन है. राजधानी में इसके लिए सुबह से ही आम लोग सफाई कर रहे हैं. ताकि उस रास्ते से गुजरने वाले छठ व्रती को किसी तरह की परेशानी न हो.
लोग जमकर कर रहे फलों की खरीदारी
छठ पूजा के तीसरे दिन भगवान सूर्य को फलों और अन्य चीजों से अर्घ्य दिया जाता है. बाजारों में लोग जमकर फलों की खरीदारी कर रहे हैं. इसके लिए हर तरफ फलों का बाजार सजा हुआ है. सभी जगह छठ के गीत सुनने को मिल रहे हैं.
तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य
इसके साथ ही कई जगहों पर आम लोगों के द्वारा पूजा के लिए प्रसाद का भी वितरण किया जा रहा है. शनिवार को पूजा का तीसरे दिन है. छठ व्रती इस दिन नदी या पोखर में डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. इस दौरान व्रती भगवान से अपने परिवार के लिए दुआ मांगते हैं.
फल का सेवन कर पारण
3 नवंबर रविवार के दिन छठ पर्व का चौथा दिन है. इस दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इसका समापन हो जाएगा. व्रती सबसे पहले प्रसाद के रूप में फल का सेवन कर पारण करते हैं.