पटनाः बिहार विधानसभा की शीतकालीन सत्र के दो दिनों में जनता के कोई सवाल नहीं उठे हैं. मंगलवार को इसके तीसरे दिन विपक्ष की ओर से हंगामे के पूरे आसार हैं. कांग्रेस के मुख्य सचेतक राजेश कुमार ने बताया कि उनलोगों ने इस पर बैठक कर ली है. विपक्षी दल सरकार से एनआरसी के मुद्दे पर विधानसभा से प्रस्ताव पास करने की मांग करेंगे. इसके लिए सभी विपक्षी दल एकजुट हैं.
11 बजे से शुरू होगी कार्यवाही
विधानसभा की कार्यवाही 11:00 बजे से शुरू होगी. जहां पहले प्रश्नकाल फिर शून्यकाल और अगर सदन चला तो ध्यानकर्षण भी होगा. सरकार की तरफ से राजकीय विधायक पेश होगा और उस पर चर्चा भी होगी. इसके साथ ही सारे राजकीय काम किए जाएंगे.
एनआरसी के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्षी दलों ने कांग्रेस नेताओं पर हुए लाठीचार्ज, नियोजित शिक्षकों के समान वेतन और एनआरसी के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा किया था. जिस वजह से सदन की कार्यवाही नहीं चल पाई थी.