ETV Bharat / state

पटनाः प्लेटफॉर्म पर ब्लेड मार चोरों का आतंक, बैग में ब्लेड मारने के दौरान महिला जख्मी - thief injured woman with a blade in patna

तारेगना जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है और अपराधी को पकड़ने के लिए मसौढ़ी पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर रही है.

महिला को ब्लेड मार किया जख्मी
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 11:46 PM IST

पटनाः राजधानी में ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर ब्लेड मार चोरों का गिरोह काफी सक्रिय हो गया है. वहीं रविवार को मसौढ़ी प्लेटफॉर्म पर ब्लेड मार गिरोह के चोर ने महिला को ब्लेड मार कर घायल कर दिया और भीड़ का फायदा उठा कर वहां से भाग गया. परिजनों ने तारेगना जीआरपी में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है.

चोर ने महिला को ब्लेड मार किया घायल
आजकल ट्रेनों में और प्लेटफॉर्म पर ऐसे चोरों ने आतंक मचा रखा है. जो पलक झपकते ही किसी भी महिला के बैग में ब्लेड मार उसमें से कीमती सामान गायब कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला रविवार को पटना-गया रेलखंड में मसौढ़ी के तारेगना स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर घटी.

चोर ने महिला को ब्लेड मार किया जख्मी

महिला कर रही थी ट्रेन का इंतजार
एक महिला पटना-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए प्रतीक्षा कर रही थी. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लगी महिला के बैग पर किसी ने ब्लेड से वार किया. मगर ब्लेड महिला के दायीं ओर पेट में लगा. जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. जब तक महिला कुछ समझ पाती खून काफी बह चुका था.

patna
परिजन

परिजनों ने कराया अस्पताल में भर्ती
आनन फानन में महिला के परिजनों ने महिला को मसौढ़ी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उसके कमर में 10 टांके लगाए गए हैं. फिलहाल तारेगना जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है और अपराधी को पकड़ने के लिए मसौढ़ी पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर रही है.

पटनाः राजधानी में ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर ब्लेड मार चोरों का गिरोह काफी सक्रिय हो गया है. वहीं रविवार को मसौढ़ी प्लेटफॉर्म पर ब्लेड मार गिरोह के चोर ने महिला को ब्लेड मार कर घायल कर दिया और भीड़ का फायदा उठा कर वहां से भाग गया. परिजनों ने तारेगना जीआरपी में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है.

चोर ने महिला को ब्लेड मार किया घायल
आजकल ट्रेनों में और प्लेटफॉर्म पर ऐसे चोरों ने आतंक मचा रखा है. जो पलक झपकते ही किसी भी महिला के बैग में ब्लेड मार उसमें से कीमती सामान गायब कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला रविवार को पटना-गया रेलखंड में मसौढ़ी के तारेगना स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर घटी.

चोर ने महिला को ब्लेड मार किया जख्मी

महिला कर रही थी ट्रेन का इंतजार
एक महिला पटना-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए प्रतीक्षा कर रही थी. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लगी महिला के बैग पर किसी ने ब्लेड से वार किया. मगर ब्लेड महिला के दायीं ओर पेट में लगा. जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. जब तक महिला कुछ समझ पाती खून काफी बह चुका था.

patna
परिजन

परिजनों ने कराया अस्पताल में भर्ती
आनन फानन में महिला के परिजनों ने महिला को मसौढ़ी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उसके कमर में 10 टांके लगाए गए हैं. फिलहाल तारेगना जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है और अपराधी को पकड़ने के लिए मसौढ़ी पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर रही है.

Intro:ट्रेनों और प्लेटफार्म पर ब्लेड मार चोर गिरोह सक्रिय,
मसौढ़ी प्लेटफार्म पर महिला को ब्लेड मार किया घायल,
भीड़ का फ़ायदा उठा भागा चोर,
मसौढ़ी से गया जा रही थी महिला,
पटना गया इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ने के दौरान हुआ हादसा,
तारेगना जीआरपी में लिखित शिकायत दर्ज,
महिला इलाज हेतु निजी अस्पताल में हुई दाखिल।


Body:आज कल ट्रेनों में और प्लेटफार्म पर ऐसे चोरों ने आतंक मचा रखा है जो पलक झपकते ही किसी भी महिला के बैग में ब्लेड मार उसमें से कीमती सामान गायब कर देते हैं।ऐसा ही एक मामला आज पटना गया रेल खंड में मसौढ़ी के तारेगना स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर घटी जब एक महिला पटना गया इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए प्रतीक्षा कर रही थी।जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर लगी महिला के समान पर किसी ने ब्लेड से वार किया मगर ब्लेड महिला के दायीं ओर पेट में लगा जससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई।जब तक महिला कुछ समझ पाती खून काफी बह चुका था।आनन फानन में महिला के परिजनों ने महिला को मसौढ़ी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।जँहा महिला की हालत खतरे से बाहर बताया जाता है।महिला के कमर में 10 ताके लगाए गए हैं।इससे एक बार फिर वही सवाल सामने आया है कि रेल प्रशाशन जब लगातार अपने यात्रियों की सुरक्षा का वादा करती है तो फिर हर बार चूक कँहा हो जाती है।इस तरह के घटना को अंजाम देने वाले आखिर क्यों पकड़े नहीं जाते।आज जिस तरह से महिला के पेट में ब्लेड लगा उससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।


Conclusion:फिलहाल तारेगना जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है और अपराधी को पकड़ने के लिए मसौढ़ी पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर रही है।
बाइट:-पीड़ित महिला
बाइट:-पीड़ित महिला के परिजन।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.