पटना: विधानसभा चुनाव से पहले 22 अक्टूबर दिन गुरुवार को राज्य के 8 विधान परिषद सीटों के लिए मतदान होगा. मतदान सुबह 8 से शाम के 5 बजे तक होगा. निर्वाचन विभाग मुख्यालय में कंट्रोल की स्थापना की जाएगी, जो चुनाव के दौरान कार्यरत रहेगा. कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0612 221 5978 है. मतदान से जुड़ी हुई किसी भी तरह की समस्या के लिए कंट्रोल रूम में शिकायत की जा सकती है.
इस दौरान सभी मतदान केंद्रों से चुनाव आयोग ने लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है. इसके अलावा निष्पक्षता बरकरार रखने के लिए हर मतदाता का फोटो और वीडियोग्राफी की जाएगी. यह जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दी. वहीं उन्होंने बताया कि 8 विधान परिषद सीटों में 4 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और 4 स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान होने हैं.
अधिकारियों से मांगी गई है रिपोर्ट
संजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 का सख्ती से पालन किया जाएगा. स्नातक क्षेत्र में 59 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं. जिनमें 1 महिला उम्मीदवार हैं. 633 मतदान केंद्रों पर स्नातक क्षेत्र के लिए 407889 मतदाता वोट करेंगे. वह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 45 अभ्यर्थी मैदान में हैं. इसमें तीन महिलाएं हैं. शिक्षक निर्वाचन के लिए 40413 मतदाता 340 मतदान केंद्रों पर वोट करेंगे. संजय सिंह ने जनसभाओं में जुटने वाले भीड़ की शिकायत पर कहा कि आयोग मीडिया के माध्यम से कई जगहों पर सभाओं का दृश्य देख रही है. कई जगह से शिकायतें भी आ रही है. इस संबंध में संबंधित जिला के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है.
जरूरत पड़ने पर हेलीकॉप्टर की बढ़ाई जाएगी संख्या
संजय कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव के लिए कल से पटना एयरपोर्ट पर आयोग के लिए एक हेलीकॉप्टर तैनात रहेगा. इस हेलीकॉप्टर के द्वारा एरिया डोमिनेशन का काम गोपनीय तरीके से किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर हेलीकॉप्टर की संख्या बढ़ाई जाएगी. हेलीकॉप्टर की तैनाती चुनाव तक रहेगा. मुख्य चुनाव आयोग पहले चरण के चुनाव के लिए संबंधित जिलों के आब्जर्वर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 24 अक्टूबर को बैठक करेंगे. इसमें जिला स्तर के कोई भी अधिकारी शामिल नहीं होंगे और मुख्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा सीधा ऑब्जर्वर्स से चुनावी तैयारी का जायजा लिया जाएगा. इस बैठक में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे.