पटना: लॉकडाउन (Lockdown) के बाद से पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, बरसात के दौरान यात्रियों को भारी मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है.
पटना एयरपोर्ट पर हल्की बारिश के बाद जलजमाव (Water Logging) की स्थिति बन जाती है. परिसर में बरसात के बाद कीचड़ जमा होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
परिजनों को हो रही है इन दिनों परेशानी
पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को रिसीव करने पहुंचे उनके परिजनों का कहना है कि एयरपोर्ट के बाहर बैठने के लिए काफी छोटा शेड बना है. जिस कारण इन दिनों काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: यात्रियों की कमी के चलते पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 8 जोड़े फ्लाइट कैंसिल
एयरपोर्ट ऑथोरिटी को करनी चाहिए व्यवस्था
सहरसा से आये अमरेंद्र का कहना है कि उनके भाई मुम्बई से आ रहे हैं. यहां वे शेड की आड़ लेकर किसी तरह खुद को भींगने से बचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों को रिसीव करने आने वाले परिजनों के लिए भी एयरपोर्ट ऑथोरिटी को कुछ व्यवस्था करनी चाहिए.
भारी बारिश के बाद हुआ था जल जमाव
बता दें कि बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) के मुख्य द्वार पर भी जलजमाव का नजारा दिखा था. जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: Water Logging in Patna: थोड़ी सी बारिश में खुली पोल, एयरपोर्ट के बाहर जलजमाव