पटनाः बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी व राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल तीन दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की जनता वर्तमान सरकार से खफा हो चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन पूरी मजबूती से जनता के हक में सरकार बनाएगी.
'महागठबंधन बनेगा सशक्त विकल्प'
कांग्रेस के प्रभारी व राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि राज्य में अभी कोरोना के दौरान जो हालात बने हैं जनता उससे त्रस्त हो गई है. उन्होंने कहा कि ऐसे में महागठबंधन बिहार में सशक्त विकल्प बनेगा. शक्ति सिंह गोहिल ने बताया कि अगर समय मिला तो वे तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश साहनी के साथ बैठक करेंगे.
बैठक में सभी मुद्दों पर होगी चर्चा
महागठबंधन में मचे घमासान पर कांग्रेस के प्रभारी ने कहा कि गठबंधन में तमाम दलों के नेता एक साथ है. असल घमासान तो एनडीए में मचा हुआ है. कोआर्डिनेशन कमेटी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कहीं कोई परेशानी नहीं है जल्द ही इस पर निर्णय हो जाएगा. कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति और चुनाव अभियान समिति की बैठक के बारे में गोहिल ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण है और इसमें सभी मुद्दों पर चर्चा होगी.
सीट शेयरिंग का मुद्दा
सीट शेयरिंग के मुद्दे पर गोहिल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. गौरतलब है कि इस दौरे को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. चाहे वह कोऑर्डिनेशन कमेटी की बात हो या फिर सीट शेयरिंग की. कांग्रेस के कई नेता चाहते हैं कि 2015 की तुलना में इस बार अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा जाये. अब देखना यह होगा कि शक्ति सिंह गोहिल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से कितनी सीट लेने में सफल हो पाते हैं ?