पटना(दानापुर): राजधानी में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस इन घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है.
टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस में चोरी
ताजा मामले में दानापुर रेजिमेंट से पास स्थित टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस में बीती रात चोरी घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने यहां से हजारों रुपये की कीमत का फायबर वायर और कीमती सामानों की चोरी कर ली.
ये भी पढ़ेंः जेल में बंद पति लालू से मिलने रांची जा रहीं हैं राबड़ी, पिता के लिए तेजप्रताप कर रहे पूजा
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
बीएसएनएल एसडीओ रानी कुमारी ने संबंधित थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.