पटना: राजधानी पटना के लोग इन दिनों चोरों के आतंक से परेशान हैं. प्रतिदिन किसी न किसी के घर के ताले टूट रहे हैं. और लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी हो रही है.
चोरों का आतंक
राजधानी पटना में इनदिनों चोरो का आतंक बरकरार है. पुलिस को भी चोर खुली चुनौती दे रहे हैं. गौरतलब है कि अगमकुआं थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में दो अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने ताला तोड़कर लगभग 35 लाख रुपये की चोरी कर ली है.
आरजेडी नेता के घर चोरी
चोर चोरी करने के बाद नया ताला लगा कर यहां से चलते बने. ताकि किसी को शक न हो कि चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. गौरतलब है कि राजद नेता सुरेंद्र राम और नर्सरी वयवसाय लक्की सेठ के यहां चोरी की घटना हुई है. ये दोनों छठपूजा में अपने अपने पैतृक घर भागलपुर और दरभंगा गये थे जिसका फायदा चोरों ने उठाया और दोनों ही घरों में चोरी की. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई हैं.