मसौढ़ी: पटना के मसौढ़ी स्टेशन रोड में मां काली मंदिर में बीती देर रात चोरों ने लाखों के आभूषण की चोरी की है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के पहरे पर कई सवाल खड़े किए हैं. लगाता चोरों के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान हैं. कल तक जो चोरी घर में हुआ करती थी अब वह अब वो मंदिर तक पहुंच गई है. चैत्र नवरात्रि के पहले ही दिन चोरों ने मां काली मंदिर में घुसकर लाखों रुपए के गहने चुरा लिए हैं.
पढ़ें-Patna News: बिहटा में बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में दान पेटी चोरी करने की कोशिश
क्या-क्या हुआ चोरी: जब सुबह मंदिर के पुजारी पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो देखा वहां पर ताला टूटा हुआ था और चोर सब कुछ ले फरार हो चुके थे. मां काली की प्रतिमा के सभी आभूषण जिसमें पायल, बिछिया, हाथ की चुड़ी और बाली समेत सभी गहने चोरों ने चुरा लिए थे. चोरों ने भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा है. कई लोगों ने पुलिस के पहरे पर भी कई सवाल खड़े किए हैं. लोगों की कहना है कि रेलवे गोमती चौराहा के पास में पुलिस 24 घंटे रहने का दावा तो करती है लेकिन उसी से ठीक 2 कदम की दूरी पर श्री श्री महाकाली मंदिर है जहां पर चोरों ने उनके रहते चोरी कर ली है.
क्या कहते हैं मंदिर के पुजारी: मंदिर के पुजारी हरि ने बताया कि बीते देर रात 11:00 बजे मंदिर का पट बंद कर दिया गया था. जिसके बाद वो अपने घर चले गए. हर रोज की तरह आज सुबह जब वो मंदिर और पट खोला तो मां काली के सभी आभूषण चोरी हो चुके थे. वहीं मंदिर कमेटी के सदस्य रविशंकर ने बताया कि पुलिस के पहरे पर भी कई सवाल है, ऐसी वारदातों को देखते हुए पुलिस को इलाके में गश्त तेज करनी चाहिए. जिससे बदमाशों को ऐसी घटना को अंजाम देने का मौका नहीं मिले.
"बीते देर रात 11:00 बजे मंदिर का पट बंद कर दिया गया था. जिसके बाद वो अपने घर चले गए. हर रोज की तरह आज सुबह जब वो मंदिर और पट खोला तो मां काली के सभी आभूषण चोरी हो चुके थे."-हरि, मंदिर के पुजारी