पटनाः राजधानी से सटे दानापुर में चोरों ने उत्पात मचा रखा है. ताजा मामले में चोरों ने रूपसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रंजनपथ के वासुदेव प्लेस स्थित दो बंद फ्लैट को अपना निशाना बनाया है. जहां से 47 हजार रुपये नकद और जेवरात सहित कई कीमती सामान चोरी कर ली गई.
ये भी पढ़ेंः पहले 'खाकी' टैक्स की वसूली, फिर टमाटर की चोरी, देखें पटना पुलिस का वायरल वीडियो
रंजनपथ स्थित वासुदेव प्लेस के ए ब्लॉक में फ्लैट संख्या 402 के निवासी और उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्याम बिहारी सिंह को फोन द्वारा फ्लैट का ताला टूटे होने की जानकारी मिली. सूचना पर जब वे पहुंचे तो पाया कि फ्लैट के सारे कमरे के दरवाजा खुला हुआ है और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है.
वहीं, फ्लैट संख्या 202 में रहने वाली कुमारी रूपम वे सपरिवार गांव गए हुए थे. पड़ोसी फोन पर फ्लैट में चोरी की सूचना दी. फ्लैट से 80 हजार रुपये के जेवरात सहित कई कीमती सामान गायब हैं. दोनों पीड़ितों ने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.