पटना: बिहार के राजधानी पटना में इन दिनों चोरों (Crime In Patna) का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला बाईपास थाना और चौक थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों की है. यहां चोरों ने मोबाइल दुकान (Mobile Shop) और ड्राई फ्रूट के गोदाम (Dry Fruit Warehouse) में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस चोरी की घटना से पूरे इलाके में हड़कम मच गई.
यह भी पढ़ें - पहले कुत्तों को नशीला पदार्थ खिलाकर किया बेहोश, फिर 2 ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना
पहली घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना से बीस कदम दूर ड्राईफ्रूट के दुकान में चोरों ने काजू और किसमिस के दर्जनों कार्टन लेकर भाग निकले. वहीं, दूसरी घटना बाईपास थाना के गुरु गोविंद सिंह लिंकपथ में हर्ष मोबाइल कॉम्युनिकशन दुकान की है. यहां चोरों ने लाखों की मोबाइल, पेन ड्राइव समेत कई कीमती सामान चोरी कर लिया.
इस चोरों की घटना ने स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे है. चोरों ने दुकान और गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोरी कर लिया है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
दारोगा पंकज गुप्ता ने बताया कि इस चोरी की घटना की सूचना प्राप्त होते ही बाईपास थाने की पुलिस पहुंची है. जहां चोरों ने दुकान का शटर काटकर चोरी की गई है. जिसमें दुकान के गल्ले में रखे नकद करीब 50 से 60 हजार रुपये ले गए है. साथ ही मोबाइल, पेन ड्राइव समेत कई कीमती सामान चोरी कर भाग निकले. इस पूरे मामले में बिन्दुवार जांच किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - शराब की दुकान में छत तोड़कर घूसे चोर, भगवान के सामने जोड़े हाथ और फिर...