ETV Bharat / state

Patna News: पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के सरकारी आवास से नल की टोटी उखाड़ ले गए चोर - राजद विधायक सुधाकर सिंह

पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के सरकारी आवास में चोरी हुई है. हैरत की बात तो ये है कि सारा कीमती सामान जस का तस पड़ा है, सिर्फ बाथरूम से नल की टोटी और घर में लगा बल्ब गायब है. ये वाक्ई चोरी है या फिर किसी की शरारत पुलसि इसी की जांच में जुटी है.

पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह
पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 11:12 AM IST

Updated : Feb 2, 2023, 12:10 PM IST

पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के सरकारी आवास में चोरी

पटनाः राजद विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के सरकारी आवास पर चोरी का एक मामला सामने आया है. इस मामले की लिखित शिकायत कोतवाली थाने में की गई है. सुधाकर सिंह के सरकारी पीए उमाशंकर ने बताया कि चोरों ने घटना को रात के समय अंजाम दिया है. लुटेरों ने घर के अंदर लगे नल को उखाड़ लिया है और आवास में रखे कई सामान अपने साथ ले गए. फ्लैट के एक कमरे की खिड़की का शीशा भी टूटा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः Action on Sudhakar Singh: नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा महंगा, RJD ने सुधाकर सिंह को भेजा नोटिस

फ्लैट में ताला लगा हुआ था तालाः सुधाकर सिंह को हाल ही में 14/3 एमएलए फ्लैट आवंटित किया गया था. दर्ज शिकायत में बताया गया है कि घटना के वक्त सुधाकर सिंह अपने फ्लैट में मौजूद नहीं थे और न ही घर का कोई और सदस्य वहां था. घर में ताला लगा हुआ था. चोरों ने घर से बल्ब और नल चोरी कर लिया है. सुधाकर सिंह ने कोतवाली थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः ये घटना 31 जनवरी की रात की बताई जा रही है. जिसकी शिकायत कल यानी बुधवार को कोतवाली थाने में की गई है, मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस ने आकर निरीक्षण किया है. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. थानाध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उनको पकड़ा जाएगा.

मंत्री पद से देना पड़ा था इस्तीफाः दें कि सुधाकर सिंह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने के कारण मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. दरअसल, सुधाकर सिंह जब मंत्री बने थे, तब उन्होंने कृषि विभाग में भ्रष्टाचार को सार्वजनिक तौर पर कबूला था. उन्होंने कहा था कि उनके विभाग के सभी अधिकारी चोर हैं और वह चोरों के सरदार हैं. उनकी बयानबाजी के बाद जब विवाद बढ़ा तो उनको कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा. मंत्रिमंडल से हटने के बाद भी वह शांत नहीं हुए और लगातार बयानबाजी करते रहे. आज भी वो अक्सर सरकार पर निशाना साधने और अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.

पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के सरकारी आवास में चोरी

पटनाः राजद विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के सरकारी आवास पर चोरी का एक मामला सामने आया है. इस मामले की लिखित शिकायत कोतवाली थाने में की गई है. सुधाकर सिंह के सरकारी पीए उमाशंकर ने बताया कि चोरों ने घटना को रात के समय अंजाम दिया है. लुटेरों ने घर के अंदर लगे नल को उखाड़ लिया है और आवास में रखे कई सामान अपने साथ ले गए. फ्लैट के एक कमरे की खिड़की का शीशा भी टूटा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः Action on Sudhakar Singh: नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा महंगा, RJD ने सुधाकर सिंह को भेजा नोटिस

फ्लैट में ताला लगा हुआ था तालाः सुधाकर सिंह को हाल ही में 14/3 एमएलए फ्लैट आवंटित किया गया था. दर्ज शिकायत में बताया गया है कि घटना के वक्त सुधाकर सिंह अपने फ्लैट में मौजूद नहीं थे और न ही घर का कोई और सदस्य वहां था. घर में ताला लगा हुआ था. चोरों ने घर से बल्ब और नल चोरी कर लिया है. सुधाकर सिंह ने कोतवाली थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः ये घटना 31 जनवरी की रात की बताई जा रही है. जिसकी शिकायत कल यानी बुधवार को कोतवाली थाने में की गई है, मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस ने आकर निरीक्षण किया है. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. थानाध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उनको पकड़ा जाएगा.

मंत्री पद से देना पड़ा था इस्तीफाः दें कि सुधाकर सिंह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने के कारण मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. दरअसल, सुधाकर सिंह जब मंत्री बने थे, तब उन्होंने कृषि विभाग में भ्रष्टाचार को सार्वजनिक तौर पर कबूला था. उन्होंने कहा था कि उनके विभाग के सभी अधिकारी चोर हैं और वह चोरों के सरदार हैं. उनकी बयानबाजी के बाद जब विवाद बढ़ा तो उनको कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा. मंत्रिमंडल से हटने के बाद भी वह शांत नहीं हुए और लगातार बयानबाजी करते रहे. आज भी वो अक्सर सरकार पर निशाना साधने और अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.

Last Updated : Feb 2, 2023, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.