पटना: राजधानी पटना में चोरों ने ठंड का फायदा उठाकर बैंक मैनेजर और एक छात्रा के घर का ताला तोड़ करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति उड़ा ली है. पूरा मामला एसकेपुरी थाना क्षेत्र का है, जहां छात्रा ने चार लाख की संपत्ति चोरी (Theft of four lakhs) होने की लिखित शिकायत दर्ज की है. वहीं बुद्धा कालोनी थाने में बैंक आफ महाराष्ट्र के मैनेजर के घर से एक लाख की संपत्ति चोरी का भी मामला सामने आया है. दोनों ही मामलों में पुलिस में जुट गई है.
पढ़ें-दरवाजा तोड़कर चोरों ने सोना-चांदी सहित 4 लाख की संपत्ति की चोरी, पुलिस ने साधी चुप्पी
किराए के मकान में रहती है छात्रा: पटना के एसके पूरी थाना की रहने वाली छात्रा निमिषा कुमारी पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है. निमिषा अपनी मां के साथ आनंदपुरी इलाके में किराए के मकान में रहती है. निमिषा ने थाना प्रभारी को जानकारी दी है कि जब वह अपने कोचिंग से घर लौटी तो दरवाजा खुला पाया और अपने कमरे से 50 हजार नकदी समेत सोने के गहने गायब पाएं. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर चोरों को चिन्हित करने के लिए आसपास लगे सिसिटीबी कैमरों को खंगलने की कार्रवाई शरू कर दी है.
बैंक मैनेजर के घर चोरी: वहीं बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र के पंच मुखी मंदिर के नजदीक बैंक आफ महाराष्ट्र में मैनेजर कुणाल कुमार के घर में घुसकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. दरसल कुणाल हैदराबाद में पोस्टेड है और पटना वाले घर में उनकी पत्नी और परिवार रहता है. कुणाल की पत्नी कुछ दिन पहले घर मे ताला बंद कर कुणाल के पास हैदराबाद गई थीं और जब वह वापस लौटी तो घर का ताला टूटा पाया. कुणाल की पत्नी ने लिखित कंप्लेन करते हुए बुद्धा कोलोनी थाना को बताया है कि चोरों ने उसके कमरे से नकदी समेत लाखो रूपये के कीमती जेवर पर हाथ साफ किया है. इस मामले में भी पुलिस चोरों की धड़पकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर चुकी है.