पटना: कोरोना संक्रमण के बावजूद लोगों के बीच होली को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. होली के त्योहार को लेकर जो जोश आमतौर पर देखने को मिलता है वो इस बार कोरोना संक्रमण में भी ज्यों का त्यों बना हुआ है. हां इस बार लोग सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स पालन करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए होली मना रहे है. वहीं कई लोग तो यह भी कहते हुए दिखाई देते हैं कि अबीर-गुलाल से ही कोरोना को भगाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-होली मुबारक : राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी समेत देश-विदेश के नेताओं ने दी शुभकामनाएं
हा हा ग्रुप के लोग पूरे जोश के संग मना रहे हैं होली
बात राजधानी की करें तो यहां लोगों में जोश की कोई कमी नहीं है. रंगो से सराबोर लोग पूरे हर्षोल्लास के संग होली का त्योहार मनाते हुए देखे गए. इस दौरान ढ़ोल-बाजे के संग फगुआ के गीत भी गाते और झूमते दिखाई दिए. राजधानी पटना के कंकड़बाग के शिवाजी पार्क में आहा ग्रुप के लोग साल होली मिलन और होली गीत का कार्यक्रम आयोजित होता है. ये नज़ारा भी इस बार देखने को मिला. एक बार फिर यह ग्रुप होली पर एकजुट हुआ है और गीत गाकर होली पर्व की जो खासियत है उसे बताने की कोशिश कर रहा है.
कोरोना के कारण आयोजन पर असर
यहां के लोग एक दूसरे को गुलाल लगा रहे हैं और कोरोना के मापदंडों का पालन करते हुए रंगो के त्योहार को मना रहे हैं. इस ग्रुप के सदस्य प्रमोद कुमार, पीके सिंह, सुरेश प्रसाद उर्फ मामा जी और राम ध्यान सिंह ने ईटीवी के संवाददाता अविनाश से बात करते हुए कहते हैं कि आहा ग्रुप में सरकारी कर्मचारी से लेकर प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग भी हैं और हर पर्व त्यौहार में कार्यक्रम करते रहे हैं लेकिन कोरोना के कारण असर भी पड़ा है. उसके बावजूद जोश में कोई कमी नहीं दिख आई है.