ETV Bharat / state

पटना में 3 दिन से कोरोना के नए मरीजों की संख्या में आ रही कमी- स्वास्थ्य सचिव - कोरोना वायरस

बिहार में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, पटना से अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या करीब 18089 हैं. इनमें से 14673 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.

health Department
स्वास्थ्य विभाग
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 5:17 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना के नए मरीजों के मिलने की रफ्तार में कमी आई है. पिछले तीन दिनों के दौरान रोज करीब एक लाख से अधिक टेस्ट होने के बाद भी औसतन कम मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार को 2451 संक्रमित मिले हैं. जबकि 19 अगस्त को 2884 और इसके ठीक एक दिन पहले 18 अगस्त को 3257 मरीज मिले थे. तीन दिन में तीन लाख से ज्यादा जांच में कुल 8592 पॉजिटिव मिले हैं. यानी करीब 2.86 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

मरीजों की संख्या में आई कमी
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को 1.07 लाख टेस्ट हुए जिसमें कुल 2451 रिपोर्ट पॉजिटिव हैं. विभाग के अधीन अब तक 21.16 लाख से ज्यादा टेस्ट में कुल 1.15 लाख से कुछ ज्यादा मरीज मिले इनमें से 88 हजार से ज्यादा स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3585 लोग स्वस्थ हुए. जबकि पटना में दो समेत शुक्रवार को कुल 6 लोगों की मृत्यु कोरोना के अत्याधिक संक्रमण और अन्य बीमारियों की वजह से हुई है. पटना के अलावा दरभंगा, कटिहार, सीतामढ़ी और वैशाली में एक-एक की मौत संक्रमण की वजह से हुई है. बता दें कि राज्य में अब तक 574 लोग संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.

  • कुल केस-24 घंटे में- 115210,2451
  • कुल सक्रिय- 24 घंटे में- 26472,00
  • कुल स्वस्थ-24 घंटे में- 88163,3585
  • कुल मृत्यु- 24 घंटे में- 574, 6
  • कुल टेस्ट -24 घंटे में- 2116094,107945

स्वास्थ्य विभाग ने अपने ट्वीटर हैंडल पर बताया कि गुरुवार को जिन जिलों से 100 से अधिक रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. उनमें पटना के अलावा कटिहार से 102, मधुबनी से 141, मुजफ्फरपुर से 174 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं.

पटना: बिहार में कोरोना के नए मरीजों के मिलने की रफ्तार में कमी आई है. पिछले तीन दिनों के दौरान रोज करीब एक लाख से अधिक टेस्ट होने के बाद भी औसतन कम मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार को 2451 संक्रमित मिले हैं. जबकि 19 अगस्त को 2884 और इसके ठीक एक दिन पहले 18 अगस्त को 3257 मरीज मिले थे. तीन दिन में तीन लाख से ज्यादा जांच में कुल 8592 पॉजिटिव मिले हैं. यानी करीब 2.86 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

मरीजों की संख्या में आई कमी
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को 1.07 लाख टेस्ट हुए जिसमें कुल 2451 रिपोर्ट पॉजिटिव हैं. विभाग के अधीन अब तक 21.16 लाख से ज्यादा टेस्ट में कुल 1.15 लाख से कुछ ज्यादा मरीज मिले इनमें से 88 हजार से ज्यादा स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3585 लोग स्वस्थ हुए. जबकि पटना में दो समेत शुक्रवार को कुल 6 लोगों की मृत्यु कोरोना के अत्याधिक संक्रमण और अन्य बीमारियों की वजह से हुई है. पटना के अलावा दरभंगा, कटिहार, सीतामढ़ी और वैशाली में एक-एक की मौत संक्रमण की वजह से हुई है. बता दें कि राज्य में अब तक 574 लोग संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.

  • कुल केस-24 घंटे में- 115210,2451
  • कुल सक्रिय- 24 घंटे में- 26472,00
  • कुल स्वस्थ-24 घंटे में- 88163,3585
  • कुल मृत्यु- 24 घंटे में- 574, 6
  • कुल टेस्ट -24 घंटे में- 2116094,107945

स्वास्थ्य विभाग ने अपने ट्वीटर हैंडल पर बताया कि गुरुवार को जिन जिलों से 100 से अधिक रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. उनमें पटना के अलावा कटिहार से 102, मधुबनी से 141, मुजफ्फरपुर से 174 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.