ETV Bharat / state

Thakur vs Brahmin Dispute: 'जनता एक दिन सबक जरूर सिखाएगी', गिरिराज ने RJD पर बोला हमला

ठाकुर बनाम ब्राह्मण विवाद के बीच मनोज झा के पक्ष में बयान देने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर समाज में विभेद पैदा करना आरजेडी की मानसिकता रही है. मुझे लगता है कि जनता एक दिन उनको सबक जरूर सिखाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2023, 2:29 PM IST

गिरिराज सिंह

पटनाः ठाकुर बनाम ब्राह्मण विवाद लगातार गरमाता जा रहा है. गिरिराज सिंह ने एक बार फिर तेजस्वी यादव के बयान को लेकर राजद को निशाने पर लिया. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि लालू प्रसाद यादव समाज को बांटने का काम करते हैं. जनता एक दिन इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी. इस दौरान गिरिराज ने अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान और बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ेंः Thakur vs Brahmin Dispute: अपने सांसद के समर्थन में आए तेजस्वी, MLA चेतन आनंद को दी नसीहत, 'पार्टी फोरम में रखें बात'

मानसिकता पर उठाए सवालः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पटना एयरपोर्ट पर मीडिया को दिए बयान में राजद पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव के बयान राजपूत विधायकों की संख्या पर गिरिराज ने कहा कि यह संख्या बल नहीं है बल्कि मानसिकता का सवाल है. उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव और राष्ट्रीय जनता दल की मानसिकता शुरू से ही भेद करने का रहा है. मैंने सोचा था कि लालू यादव ठाकुरों से माफी मांग कर समाज में शांति बहाल करेंगे, लेकिन उनकी ये आदत नहीं रही है.

"सवाल संख्या पर नहीं है. उनकी मानसिकता पर सवाल है. हमें लगा था कि लालू यादव ठाकुरों से माफी मांग कर समाज में शांति बहाल करेंगे, लेकिन उनकी यह आदत नहीं है. जनता सब देख रही है. सब सबक सिखाने का काम करेगी." -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

क्या बोले थे तेजस्वीः दरअसल, ठाकुर बनाम ब्राह्मण को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बयान दिया था कि 'राजपूत जाति के विधायक बीजेपी से ज्यादा विधायक हमारे दल में हैं. राजपूत को सम्मान सबसे ज्यादा राजद के लोग देते हैं. हमलोग वीपी सिंह, अर्जुन सिंह और रघुवंश प्रसाद सिंह को मानने वाले लोग हैं.' तेजस्वी के इसी बयान पर गिरिराज सिंह ने राजद और लालू यादव पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ेंः Abdul Bari Siddiqui : 'अब लिपस्टिक और बॉब कट वाली महिलाएं पहुंचेंगी संसद', RJD नेता का विवादित बयान

बोबकट और लिपिस्टिक पर भड़के गिरिराजः इस दौरान गिरिराज ने अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान 'बोबकट और लिपिस्टिक वाली संसद जाएंगी' पर भी अपनी आपत्ति जाहिर की. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि राजद की जो मानसिकता है, वही मानसिकता अब्दुल बारी सिद्दीकी की है. यह महिलाओं के लिए अपमान का शब्द है. वहीं राजद विधायक भाई वीरेंद्र के द्वारा नकली हिंदू बताए जाने पर कहा की हमें किसी की सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

बिहार सरकार पर निशाना साधाः हाजीपुर में मानवता शर्मसार की घटना पर गिरिराज ने बिहार सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि नीतीश बाबू के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. बिहार में अपराध बढ़ रहा है. हत्याओं का दौर जारी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. आप खुद समझ लीजिए मुख्यमंत्री बिहार को किस तरफ ले जाना चाहते हैं. किस तरह का राज बिहार में आ गया है, यह बिहार की जनता भी जानती है. समय आने पर जवाब देगी.

गिरिराज सिंह

पटनाः ठाकुर बनाम ब्राह्मण विवाद लगातार गरमाता जा रहा है. गिरिराज सिंह ने एक बार फिर तेजस्वी यादव के बयान को लेकर राजद को निशाने पर लिया. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि लालू प्रसाद यादव समाज को बांटने का काम करते हैं. जनता एक दिन इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी. इस दौरान गिरिराज ने अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान और बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ेंः Thakur vs Brahmin Dispute: अपने सांसद के समर्थन में आए तेजस्वी, MLA चेतन आनंद को दी नसीहत, 'पार्टी फोरम में रखें बात'

मानसिकता पर उठाए सवालः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पटना एयरपोर्ट पर मीडिया को दिए बयान में राजद पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव के बयान राजपूत विधायकों की संख्या पर गिरिराज ने कहा कि यह संख्या बल नहीं है बल्कि मानसिकता का सवाल है. उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव और राष्ट्रीय जनता दल की मानसिकता शुरू से ही भेद करने का रहा है. मैंने सोचा था कि लालू यादव ठाकुरों से माफी मांग कर समाज में शांति बहाल करेंगे, लेकिन उनकी ये आदत नहीं रही है.

"सवाल संख्या पर नहीं है. उनकी मानसिकता पर सवाल है. हमें लगा था कि लालू यादव ठाकुरों से माफी मांग कर समाज में शांति बहाल करेंगे, लेकिन उनकी यह आदत नहीं है. जनता सब देख रही है. सब सबक सिखाने का काम करेगी." -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

क्या बोले थे तेजस्वीः दरअसल, ठाकुर बनाम ब्राह्मण को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बयान दिया था कि 'राजपूत जाति के विधायक बीजेपी से ज्यादा विधायक हमारे दल में हैं. राजपूत को सम्मान सबसे ज्यादा राजद के लोग देते हैं. हमलोग वीपी सिंह, अर्जुन सिंह और रघुवंश प्रसाद सिंह को मानने वाले लोग हैं.' तेजस्वी के इसी बयान पर गिरिराज सिंह ने राजद और लालू यादव पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ेंः Abdul Bari Siddiqui : 'अब लिपस्टिक और बॉब कट वाली महिलाएं पहुंचेंगी संसद', RJD नेता का विवादित बयान

बोबकट और लिपिस्टिक पर भड़के गिरिराजः इस दौरान गिरिराज ने अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान 'बोबकट और लिपिस्टिक वाली संसद जाएंगी' पर भी अपनी आपत्ति जाहिर की. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि राजद की जो मानसिकता है, वही मानसिकता अब्दुल बारी सिद्दीकी की है. यह महिलाओं के लिए अपमान का शब्द है. वहीं राजद विधायक भाई वीरेंद्र के द्वारा नकली हिंदू बताए जाने पर कहा की हमें किसी की सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

बिहार सरकार पर निशाना साधाः हाजीपुर में मानवता शर्मसार की घटना पर गिरिराज ने बिहार सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि नीतीश बाबू के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. बिहार में अपराध बढ़ रहा है. हत्याओं का दौर जारी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. आप खुद समझ लीजिए मुख्यमंत्री बिहार को किस तरफ ले जाना चाहते हैं. किस तरह का राज बिहार में आ गया है, यह बिहार की जनता भी जानती है. समय आने पर जवाब देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.