पटना: केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 80 के मुंगेर से भागलपुर के मिर्जाचौकी तक 4 लेन सड़क निर्माण के लिए चार खंडों में निविदा आमंत्रित कर दी है. लगभग 125 किलोमीटर लंबाई में इसके निर्माण कार्य पर 3,491.69 करोड खर्च का अनुमान है. कार्य आवंटन के बाद 2 वर्ष के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा कर लेना है. इसकी जानकारी पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पथ निर्माण विभाग की इस परियोजना के लिए चार खंडों में निविदा आमंत्रित की है. प्रथम पैकेज मुंगेर से खरिया गांव के जंक्शन तक लगभग 26 किलोमीटर लंबाई का है. जिस पर 880.88 करोड़ खर्च आएगा. दूसरे पैकेज में खरिया गांव से भागलपुर बाईपास तक लगभग 31 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी. इसकी प्राक्कलित राशि 856.38 करोड़ है. तीसरा पैकेज भागलपुर बाईपास के शुरुआत से रसूलपुर तक 31 किलोमीटर की सड़क है. जिसकी प्राक्कलित राशि 885.50 करोड़ है. वहीं चौथा पैकेज रसूलपुर से मिर्जाचौकी तक लगभग 36 किलोमीटर लंबाई का है. जिसकी प्राक्कलित राशि 868.93 करोड़ है.
एजेंसी को करना होगा 15 वर्षों तक मेंटेनेंस
राज्य सरकार के आग्रह पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने निविदा प्राप्ति की अंतिम तिथि 2 नवंबर निर्धारित की है. 3 नवंबर को निविदा खोली जाएगी. इस साल के अंत तक निविदा कार्य को निष्पादित कर कार्य प्रारंभ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं निर्माण कार्य पूरा होने पर संबंधित एजेंसी को अगले 15 वर्षों तक अनुरक्षण का कार्य भी करना पड़ेगा. इसके साथ मोकामा से मुंगेर चार लेन सड़क निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन बनाना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि गंगा नदी के दक्षिण होकर बक्सर से पटना- मोकामा- मुंगेर- भागलपुर के रास्ते झारखंड सीमा तक 4 लेन सड़क बने. इसमें केवल मोकामा से मुंगेर स्टेशन बाकी है.