पटनाः राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि आने वाले 4 दिनों में तापमान में काफी गिरावट आएगी और हल्की बारिश भी होगी. जिससे लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलेगी. पिछले चार-पांच दिनों से बिहार में तापमान 40 डिग्री तक रहा है. इसकी वजह से बिहार में गर्मी बढ़ गई है. हालांकि, लोगों को 2 जून तक गर्मी से राहत मिलेगी.
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि बिहार वासियों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. आगामी 4 से 5 दिनों तक लगातार तापमान में गिरावट आयेगी. वहीं, बिहार के कई हिस्सों में बारिश होने की भी संभावना है. आनंद शंकर के मुताबिक पिछले दिनों बिहार में तापमान 40 डिग्री तक गया, जिससे गर्मी में काफी बढ़ोतरी हुई. लेकिन अब 1 जून तक बिहार के कई हिस्सों में थोड़ी बहुत बारिश होती रहेगी.
2 जून तक मिलेगी राहत
पटना के मौसम विभाग के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि ईस्टर्नली विंड सेट है, जिस कारण बिहार में नमी काफी अधिक पहुंच रही है. यही कारण है कि बिहार के तापमान में गिरावट आएगी और बारिश कई इलाकों में हो सकती है. बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट आएगी. आगामी 4 दिनों तक बिहार वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. तापमान गिरकर 30 से 34 डिग्री तक रहेगा. हालांकि, 2 जून के बाद फिर से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी.