हैदराबाद: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) के बिहार और यूपी के लोगों को लेकर की गयी टिप्पणी से जारी विवाद अभी थमा भी नहीं है कि तेलंगाना प्रदेश कांगेस के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी ने भी कुछ इसी प्रकार बायन दे दिया है. इससे राजनीति गरमा गयी है. उन्होंने कहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का डीएनए बिहारी (CM Chandrashekhar Rao has Bihari DNA) है. वे मुख्य सचिव सोमेश कुमार (Telangana Chief Secretary Somesh Kumar) और कार्यवाहक डीजीपी अंजनी कुमार जैसे बिहारी अधिकारियों के भरोसे राज्य चला रहे हैं. चन्नी ने हाल ही में पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली से भैया पंजाब में आकर शासन नहीं कर सकते.
रेवंत ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Political Strategist Prashant Kishor) पर हमला करते हुए उक्त टिप्पणी की. टीआरएस ने 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को अपने साथ जोड़ा है. चुनाव जीतने के लिए अपनी कल्याणकारी योजनाओं पर निर्भर रहने वाले केसीआर राजनीतिक रणनीतिकार बिहार के प्रशांत किशोर की मदद ले रहे हैं. रेवंत केसीआर के नेतृत्व वाली टीआरएस के खिलाफ तेलंगाना की भावना को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश का 71वां बर्थडे आज, विकास दिवस के रूप में मना रहा JDU
रेवंत ने सिकंदराबाद में डिजिटल सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए एक बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद जारी एक आधिकारिक बयान में उन्होंने कहा कि केसीआर के पूर्वज बिहार के थे. इसे उन्होंने खुद 2008 में एक टेलीविजन चैनल को दिए एक साक्षात्कार में स्वीकार किया था. पहले वे चुनाव जीतने के लिए अपनी कल्याणकारी योजनाओं पर निर्भर थे. अब बिहार के एक राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मदद ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन में मुख्य सचिव का पद सोमेश कुमार को दिया गया है जो बिहार से हैं. प्रभारी पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार भी बिहार से हैं. नगर प्रशासन के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार, संदीप कुमार सुल्तानिया सहित राज्य प्रशासन के एक बड़े प्रशासनिक हिस्से पर बिहार के अधिकारी तैनात हैं. तेलंगाना के हमारे नौकरशाहों जैसे आरएस प्रवीण कुमार को किनारे लगा दिया गया.
रेवंत ने लोगों से पूछा कि क्या वे चाहते हैं कि बिहार बैच उस तेलंगाना राज्य पर शासन करे जिसे कई बलिदानों के बाद हासिल किया गया था. उन्होंने तेलंगाना के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों से अपने पद छोड़ने और दुनिया को 'तेलंगाना के पुरुषम' दिखाने का आह्वान किया. रेवंत ने बिहार की राजनीति और वहां की कानून-व्यवस्था (Bihar law and order) को लेकर भी कठोर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि बिहार की राजनीति तलवार के बल पर कैसे चलती है. चुनाव हिंसक होता है. रात में महिलाएं सुरक्षित बाहर नहीं निकल सकतीं. आप सभी जानते हैं कि बिहार में कानून-व्यवस्था कितनी खराब है.
ये भी पढ़ें: CM चन्नी के भैया वाले बयान से कांग्रेस को पंजाब में होगा भारी नुकसान: सीएम नीतीश
रेवंत ने कहा कि सीएम केसीआर ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) को काम पर रखा है क्योंकि हाल के सभी सर्वेक्षणों से पता चला है कि टीआरएस विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक नहीं बना पाएगी. उन्होंने दावा कि पीके जैसे एक हजार रणनीतिकार भी 2023 के चुनावों में कांग्रेस के हाथों से टीआरएस की हार को नहीं रोक सकते.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP